हरियाणा सरकार ने तय की पराली की कीमत, किसानों को होगा प्रति टन 500 रुपए फायदा

चंडीगढ़ | हरियाणा में पराली (धान के फसल अवशेष) निस्तारण की दिशा में खट्टर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. थर्मल पॉवर स्टेशनों और धान के भूसे का उपयोग करने वाले अन्य संयंत्रों को आपूर्ति के लिए पराली खरीदने के लिए दरें निर्धारित कर दी है. सरकार के इस कदम से प्रदेश के किसान को भी फायदा पहुंचेगा और पराली जलाने की घटनाओं में बड़े स्तर पर कमी आएगी.

Parali Tractor

कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इन आदेशों के मुताबिक, हरियाणा के किसानों को पराली की बिक्री से उसकी कुल लागत पर प्रति टन 500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे. सरकार ने कटिंग, बेलिंग, लोडिंग से लेकर डिपो पर रखरखाव तक की लागत राशि निर्धारित कर दी है.

डिटेल्स पराली की लागत प्रति टन (रुपए में)
कटिंग, बेलिंग, लोडिंग अनलोडिंग और डिपो तक ट्रांसपोर्टेशन (15 km तक) 650
एग्रीगेटर को लाभ 100
किसानों को लाभ 500
डिपो पर रखरखाव संचालन/ खर्च 250
कुल खर्च 2500

नोट: अगर कोई संयंत्र या इकाई 20% से कम नमी वाले धान की पराली खरीदना चाहता है तो उसे अतिरिक्त 500 रुपए प्रति टन अधिमूल्य के रुप में यानि 3,000 रुपए प्रति टन के अनुसार भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!