WhatsApp ने सेफ्टी के लिए लांच किया यह नया फीचर, अब किसी की भी प्रोफाइल का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

गैजेट डेस्क | अगर आप भी WhatsApp यूजर है तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय- समय पर बेहतरीन फीचर को अपडेट करता रहता है. इसी दिशा में अब कंपनी की तरफ से यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़ा हुआ एक नया अपडेट लॉन्च किया गया है.

WhatsApp

इस अपडेट के जरिए आप अपनी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यूजर किसी की भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट अपने फोन से नहीं ले पाएगा.

WhatsApp का नया फीचर लॉन्च

व्हाट्सएप में आए इस नए फीचर की जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे यूजर को पहले से बेहतरीन प्राइवेसी मिलने वाली है. साथ ही, एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया. इसमें आप देख सकते हैं कि स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐप रिस्ट्रिक्शन की वजह से स्क्रीनशॉट नहीं हो पा रहा है. WAbeta Info ने बताया कि यह अपडेट व्हाट्सएप बीटा वर्जन के लिए लांच किया गया है. इस अपडेट को एंड्रॉयड 2.24.425 में आप देख सकते हैं.

इस फीचर की बड़ी खामी

यूजर्स की प्राइवेसी के लिए व्हाट्सएप का यह नया फीचर काफी कमाल का है, लेकिन इसमें कुछ खामी भी है. बता दें कि व्हाट्सएप की तरफ से स्क्रीनशॉट को तो ब्लॉक कर दिया गया, परंतु यदि कोई चाहे तो दूसरे स्मार्टफोन से फोटो को क्लिक कर सकता है. व्हाट्सएप वेब के लिए भी कंपनी जल्द ही बड़े काम का फीचर लॉन्च करने वाली है. इस फीचर के आने से यूजर्स अपनी लॉक्ड चैट को सीक्रेट कोड से भी सिक्योर कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!