Xiaomi का टीवी जगत में तहलका, शानदार खूबियों के साथ लांच किया सबसे सस्ता Redmi Smart Fire TV

गैजेट डेस्क | टीवी जगत की दुनिया में मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने शानदार लॉचिंग के जरिए तहलका मचा दिया है. कंपनी ने भारत में अपने Redmi ब्रैंड के तहत नया स्मार्ट फायर टीवी 32 इंच लॉन्च कर दिया है. Redmi Smart Fire TV 32″ कंपनी का देश में पहला स्मार्ट टीवी है जो Fire TV OS के साथ आता है.

Smart Led TV

Amazon Fire OS वाले टीवी के साथ रेडमी ने एलेक्सा वॉइस सपोर्ट वाला रिमोट भी दिया है. जैसा कि नाम से ज़ाहिर है इस स्मार्ट टीवी को 32 इंच HD रेडी डिस्प्ले, 20W स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट फायर टीवी में Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv, YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.

जानें इसकी खासियत

  • Redmi के नए स्मार्ट फायर टीवी में 32 इंच एचडी-रेडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1366×768 पिक्सल) है. स्क्रीन 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, विवड पिक्चर इंजन, ऑटो लो लैटेंसी मोड, 6.5ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करती है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.9 प्रतिशत है.
  • Redmi Smart Fire TV 32 इंच में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड- कोर कॉर्टेक्स A35 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली- G31 MP2 GPU मिलता है. इस TV में 1 GB Ram और 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.
  • Redmi के इस टीवी के साथ वॉइस रिमोट दिया गया है जो एलेक्सा बटन सपोर्ट के साथ आता है. टीवी में प्ले बैक कंट्रोल, चैनल अप/ डाउन, म्यूट बटन के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Amazon Prime Music के लिए भी अलग बटन दिए गए हैं.
  • स्मार्ट फायर टीवी में कनेक्टिविटी के लिए Wifi 802.11 एसी, AirPlay, Miracast, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ईथरनेट और एंटीना दिए गए हैं. टीवी में10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं. साउंड आउटपुट डॉल्बी ऑडियो, DTS-HD सपोर्ट करता है.

Redmi Smart Fire TV 32 Price

कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को भारत में 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत Mi.com और Amazon.in से टीवी को 1,000 रुपये की छूट में खरीद सकतें हैं. इसके अलावा, टीवी पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. जिसके बाद, आप इस टीवी को 11,999 रुपए में घर ला सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसकी बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!