अब सिर्फ ढाई घंटे में पूरी होगी दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी, 20 लाख टन कचरे से बनेगी अर्बन एक्सटेंशन रोड

नई दिल्ली | सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही केंद्र सरकार एक और बड़ी सफलता हासिल करने जा रही है. इसी कड़ी में सरकार कचरे से अर्बन एक्सटेंशन रोड का निर्माण कर रही है. जिसका 16 मार्च को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस रोड़ के बनने से दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदुषण से तो राहत मिलेगी. साथ ही, हरियाणा, पंजाब की तरफ से आने वाला ट्रैफिक दिल्ली को बाईपास करेगा.

Highway

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया कि यह सड़क पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम की आपसी कनेक्टिविटी को और बेहतर करेगी. वहीं, इस सड़क निर्माण से दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण में दिल्ली के गाजीपुर के 20 लाख टन कचरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

7,716 करोड़ रुपए लागत

नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी को ट्रैफिक जाम और प्रदुषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है और इन्हीं में से एक अर्बन एक्सटेंशन रोड़ है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत नवम्बर 2021 में हुई थी और इस साल अक्टूबर में इसके पूरा होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 7,716 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

इस सड़क पर कुल 27 ब्रिज, 27 फ्लाईओवर और 11 अंडरपास बने हैं. इस सड़क निर्माण से पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुरुग्राम, IGI एयरपोर्ट, धौला कुंआ, मुकरबा चौक, चंडीगढ़ और जम्मू- कश्मीर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. इसके अलावा, दिल्ली के लोगों का भी आवागमन सुगम हो जाएगा.

सड़क का किया निरीक्षण

नितिन गडकरी खुद बस में सवार होकर यूईआर- 2 निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली. उन्होंने बताया कि बस से निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण करना बेहतर होता है क्योंकि इससे सड़क निर्माण की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकतें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!