हरियाणा के गुरुग्राम से चंडीगढ़- पंचकूला रूट पर दौड़ेगी 9 एसी बसें, जानें रूट और क्या रहेगा किराया

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चंडीगढ़ और पंचकूला जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रोडवेज डिपो ने गुरुग्राम से इन रूटों पर 9 एसी बसों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. इससे पहले चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए वोल्वो बसें संचालित हो रही थी, लेकिन GRAP सिस्टम लागू होने की वजह से इन बसों को रूट डायवर्ट कर कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) से संचालित किया जा रहा है.

Haryana Roadways AC Bus

रूट डायवर्ट से यात्री नही कर रहे थे सफर

रोडवेज डिपो से 6 वोल्वो बसों का संचालन चंडीगढ- पंचकूला के लिए वाया दिल्ली एयरपोर्ट से किया जाता रहा है. वोल्वो की यह बसें BS- 4 इंजन की थी. ऐसे में दिल्ली में GRAP लागू होने के कारण इन बसों के प्रवेश पर पाबंदी लग गई है. इस कारण रोडवेज ने इन बसों को वाया दिल्ली की बजाय वाया KMP से रूट डायवर्ट कर दिया. जिस कारण इन बसों में यात्री सफर नहीं कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

नई AC बसों में लगेगा कम किराया

चंडीगढ़ जाने वाली वॉल्वो बसों के किराए में कटौती की गई है. पहले यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 800 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब एसी बस से चंडीगढ़ जाने के लिए 615 रुपये देने होंगे. किराए में कटौती होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. वोल्वो की बसों में भी किराया 615 रुपये ही देना होगा. इसके लिए भी रोडवेज निर्देश जारी कर दिए हैं. वोल्वो की बसें अब बादली, राई, पानीपत बस स्टैंड, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट, जीरकपुर होते हुए बस स्टैंड, चंडीगढ़ पहुंच रही है. इस रूट से सफर करने पर जहां समय कम लगेगा. साथ ही, ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा में आई कई पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

निर्देश जारी

BS- 4 इंजन होने से गुरुग्राम डिपो से तीन बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेज दिया गया है. जब तक नई BS- 6 इंजन की बसें नहीं आ जाती हैं, तब तक वाल्वों बसों का यही रूट रहेगा. सभी चालाक और परिचालक को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं. चंडीगढ़ और पंचकूला के रूट पर नौ एसी बसों को संचालन शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी- प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, गुरुग्राम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit