दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर अब रुकेंगे हादसे, अवैध कटों को बंद करेगी सरकार 

गुरुग्राम | जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जीवन सुरक्षित करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समिति का अध्यक्ष एसडीएम गुरूग्राम रवीन्द्र यादव को बनाया गया है. इसमें एसीपी ट्रैफिक प्रियांशु दीवान और एनएचएआई में मैनेजर ध्रुव गुप्ता को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. अगले सप्ताह से समिति अवैध कटों को रोकने के लिए अभियान चलाएगी. एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक कई अवैध कट हैं. 10 कट तो ऐसे हैं जो जानलेवा हैं यानी जहा हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Express Way

कटों को रोकने के लिए किया कमेटी का गठन

कटों के कारण अक्सर न केवल दुर्घटनाएं होती हैं बल्कि ट्रैफिक जाम भी होता है. इस संबंध में उपायुक्त ने कई बार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. निर्देशानुसार, कुछ दिन पहले काम शुरू किया गया था और एक- दो कट बंद करने के बाद काम बंद कर दिया गया था. इस दौरान उपायुक्त को बताया गया है कि कई जगहों पर कट बंद करने का विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है ताकि किसी भी स्थिति से मौके पर ही निपटा जा सके.

समिति चलाएगी अभियान

हर एक जीवन कीमती है. दुर्घटना में किसी की मृत्यु ही नहीं होती बल्कि पूरा परिवार नष्ट हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए किसी भी कीमत पर सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. जहां भी अवैध कट हैं उन्हें बंद कराने के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी की जिम्मेदारी है कि वह अवैध कटों की पहचान कर उन्हें जल्द- से- जल्द बंद कराए. जहां आपको पुलिस की जरूरत महसूस हो, बात करें. कमेटी दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के साथ- साथ दिल्ली- जयपुर हाईवे पर बने अवैध कटों पर भी ध्यान देगी- निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, गुरुग्राम.

कटों के कारण ही होती हैं अधिक दुर्घटनाएं 

गुरुग्राम में हर साल सड़क हादसों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. इस साल अब तक 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा हादसे दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दिल्ली- जयपुर हाईवे पर होते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण जगह- जगह बने अवैध कट हैं. हीरो होंडा चौक के पास एक पेट्रोल पंप तक जाने के लिए सीधी सड़क बनाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!