UG एडमिशन के लिए नहीं चलेगी इंटरनेट से निकाली मार्कशीट, प्रिंसिपल से अटेस्ट कराए विद्यार्थी

रोहतक | हरियाणा में UG एडमिशन के लिए आवेदन करने के बाद अब छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस दौरान कोई जरूरी दस्तावेज अपलोड नहीं होने पर वेरिफिकेशन कमेटी छात्रों को फोन और मेल के जरिए आपत्ति लगाकर सूचित कर रही है. ऐसे छात्रों के आवेदन पर आपत्ति जताई जा रही है जिन्होंने अपनी 12वीं की मार्कशीट इंटरनेट से डाउनलोड कर अपलोड की है.

Exam Jobs

ऐसे छात्र की आपत्ति आवेदन पत्र से तभी दूर होगी जब वह बोर्ड द्वारा भेजी गई मार्कशीट को अपलोड करेगा या इंटरनेट से डाउनलोड की गई मार्कशीट को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापित कराने के बाद अपलोड करेगा. ऐसे विद्यार्थियों को सत्यापन टीम द्वारा फोन करके सूचित किया गया है कि वे इंटरनेट से डाउनलोड की गई 12वीं की मार्कशीट को प्राचार्य से सत्यापित करा लें.

कैफे संचालक का फोन नंबर भरने में दिक्कत

यूजी में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय कई छात्रों ने अपने फॉर्म में कैफे संचालक का मोबाइल नंबर भरा है. ऐसे में जब वेरिफिकेशन कमेटी उस नंबर पर कॉल करती है तो कई बार फोन रिसीव नहीं होता. अगर फोन उठ भी जाता है तो उस छात्र को जानकारी भेजने के लिए कहा जाता है. ऐसे में जिन छात्रों ने फॉर्म में अपने नंबर की जगह किसी और का नंबर भर दिया है तो वह उनसे संपर्क करते रहें ताकि अगर उनके फॉर्म में कोई आपत्ति हो तो वह जरूरी दस्तावेज अपलोड कर अपनी आपत्ति दूर कर ले ताकि मेरिट लिस्ट में नाम आ जाए.

गैप ईयर सर्टिफिकेट को भी लगाएं

ऐसे छात्रों के आवेदन पत्र पर भी आपत्ति जताई जा रही है जिन्होंने गैप ईयर सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है. जो छात्र एक या दो साल के बाद यूजी में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें गैप ईयर का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है. बता दें कि दस्तावेजों का सत्यापन 30 जून तक चलेगा, इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद, मेरिट लिस्ट आएगी.

मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आएगा

यदि छात्र आपत्ति के बाद भी प्रिंसिपल या बोर्ड द्वारा अधिकृत 12वीं की मार्कशीट अपलोड नहीं करता है तो आपत्ति फॉर्म से नहीं हटाई जाएगी. ऐसे में फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा और मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!