रोहतक से दिल्ली जाना होगा आसान, मेट्रो का विस्तार शुरू होने की उम्मीद जगी; यहां बनेगा मेट्रो स्टेशन

झज्जर | हरियाणावासियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि मेट्रो का विस्तार शुरू होने की उम्मीद जग चुकी है. ग्रीनलाइट मेट्रो के विस्तार के तहत, बहादुरगढ़ मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. आम जनता के लिए यह बहुत बड़ी खबर है क्योंकि हरियाणा सरकार ने बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से आसौदा तक मेट्रो रेल सेवा का विस्तार करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.

Delhi Metro

पूर्व विधायक ने कही ये बात

बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि जब वे विधायक थे तभी उन्होंने मेट्रो रेल विस्तार के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे. अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा भी काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि लोगों की मांग मेट्रो को रोहतक तक ले जाने की थी लेकिन जब सर्वे हो रहा था तो इसे सापला शहर तक बनाने की योजना सामने आई.

अब इसे आसौदा ले जाने पर भी लोग काफी खुश हैं. आने वाले समय में औद्योगिक नगरी बहादुरगढ़ में मेट्रो के विस्तार से विकास के नए द्वार खुलेंगे. औद्योगिक क्षेत्र के पास मेट्रो स्टेशन बनने से अधिक- से- अधिक उद्योगपति और श्रमिक मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.

बजट में की थी घोषणा

बता दें कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2023- 24 में की थी. लंबे समय बाद हरियाणा के बजट में बहादुरगढ़ में मेट्रो सेवा को जाखौदा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम से आसौदा तक बढ़ाने की घोषणा की गई क्योंकि डीएमआरसी का मुख्य फोकस अधिक से अधिक नए इंटरचेंज स्टेशन बनाना और पहले से संचालित मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार करना है जिसके लिए बहादुरगढ़ का स्थान सबसे उपयुक्त माना गया है.

यहां बनेगा पहला और दूसरा मेट्रो स्टेशन

डीएमआरसी (DMRC) लंबे समय से इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर पर भी बदलाव की तैयारी कर रही थी लेकिन, सरकार इस संबंध में कोई कदम आगे नहीं बढ़ा रही थी. जानकारी के मुताबिक, 5वें चरण में बहादुरगढ़ से रोहतक तक मेट्रो ले जाने के पहले चरण में केवल दो स्टेशन तैयार होने की संभावना है. साथ ही, जल्द फिजिबिलिटी सर्वे भी आरंभ होगा. बहादुरगढ़ में होशियार सिंह स्टेडियम से आगे पहला मेट्रो स्टेशन सेक्टर 16 के पास और दूसरा आसौदा की तरफ बाईपास पर होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!