हरियाणा का छोरा स्कॉर्पियो गाड़ी से बाय रोड़ जाएगा आस्ट्रेलिया, जानें रूट से लेकर खर्च तक पूरी जानकारी

गुरुग्राम | अपने जुनून को पूरा करने के लिए कुछ लोग खास कारनामा कर सुर्खियों में छाए रहते हैं. कुछ ऐसा ही खास कारनामा हरियाणा के गुरुग्राम जिले का अनमोल जैसवाल रचने जा रहा है. वह 22 नवंबर को अपने एक साथी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में बाय रोड़ भारत से आस्ट्रेलिया का सफर तय करेगा. सड़क मार्ग से दूसरे देशों की यात्रा करना उन्हें बेहद पसंद है.

India to Australia by Scorpio Anmol Jaiswal

4 से 5 महीने का लगेगा टाइम

आस्ट्रेलिया तक करीब 25 हजार किलोमीटर का सफर तय करने में अनमोल को चार से पांच महीने का समय लगेगा. इस दौरान वह करीब 11 देशों से गुजरते हुए आस्ट्रेलिया पहुंचेगा. उसने बताया कि वह सड़क के जरिए पूरी दुनिया घूमना चाहता है. वह चाहता है कि पूरी दुनिया की संस्कृति को वीडियो के जरिए हिंदुस्तान के लोगों तक पहुंचाएं.

इतना होगा खर्चा

अनमोल जैसवाल ने बताया कि भारत से आस्ट्रेलिया तक के सफर पर दो आदमियों का करीब 40 लाख रूपए खर्च आएगा. उन्होंने बताया कि वह रात गाड़ी में नहीं बिताते हैं बल्कि जिस देश से गुजरते हैं उसी में होटल लेते हैं. इस हिसाब से खर्च भी बढ़ जाता है.

ये रहेगा रूट

उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग के जरिए वे सबसे पहले भारत से नेपाल में प्रवेश करेंगे और उसके बाद चीन में एंट्री होगी. फिर चीन से लाओस, लाओस से वियतनाम, फिर कंबोडिया से थाईलैंड होते हुए म्यानमार पहुंचेंगे. फिर वापस थाईलैंड में एंट्री होगी और यहां से मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और आख़िर में इंडोनेशिया से शिपिंग के जरिए गाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंचेगी.

अनमोल ने बताया कि वह चीन के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि जाते समय वह सड़क मार्ग से भारत से आस्ट्रेलिया का सफर तय करेंगे और आते समय हवाई जहाज से भारत वापस लौटेंगे जबकि गाड़ी शिपिंग के जरिए भारत पहुंचेगी.

भारत से लंदन सड़क मार्ग से

बता दें कि अनमोल इससे पहले भारत से लंदन 21 हजार किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय कर चुके हैं. इस दौरान भी उन्होंने दूसरे देशों की संस्कृति को वीडियो के जरिए भारतीय लोगों के सामने रखा था. उन्होंने बताया कि खाड़ी देशों में भारतीय खाने को लेकर परेशानी झेलनी पड़ती थी. बाकी ज्यादातर देशों में तो भारतीय रेस्टोरेंट मिल ही जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!