गुरुग्राम सीट पर BSP ने घोषित किया प्रत्याशी, पूर्व सरपंच देगा बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर

गुरुग्राम | देशभर में हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में जहां भारतीय जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं तो वहीं बाकी अन्य दल भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

BSP

पूर्व सरपंच को बनाया उम्मीदवार

BSP केन्द्रीय प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि पार्टी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से विजय खटाना को अपना प्रत्याशी बनाया है. वो सोहना के दमदमा गांव के रहने वाले हैं और पूर्व में गांव के सरपंच भी रह चुके हैं. फिलहाल वो पार्टी में गुरुग्राम जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह चुनावी रण में होंगे.

गरीबों का उत्थान रहेगा लक्ष्य

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने के मौके पर रणधीर बेनिवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मूल नीति समाज के प्रत्येक वर्ग में पिछड़ों और दलितों व दबे- कुचले लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाकर देश की मुख्य धारा में लाना है. गरीबों और पिछड़ों का उत्थान करना पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!