हरियाणा में Flipkart और मोबाइल कंपनियां ने किया हजारों करोड़ों का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

गुरुग्राम । आने वाले कुछ समय के अंदर हरियाणा में दो बड़े औद्योगिक घरानों का प्रवेश होने जा रहा है. बता दे कि इनमें से एक यूनिट मेंवात में तो दूसरी यूनिट पातली हाजीपुर में स्थापित की जाएगी. इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं राज्य सरकार ने पलवल में इलेक्ट्रॉनिक बसों की बड़ी फैक्ट्री लगाने का भी फैसला किया है जिसकी घोषणा पहले हो चुकी है. इसके अलावा राज्य के सोनीपत जिले में भी मारुति प्लांट लगने के लिए 900 एकड़ जमीन अलॉट कराई जा चुकी है.

Flipkart Image

हरियाणा में दो बड़ी कंपनियां करने जा रही है निवेश 

इन सब के साथ-साथ टाटा और बिरला समूह भी हरियाणा में अपने प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है. इन दोनों ही कंपनियों को जमीन मुहैया करवा दी गई है. अब हरियाणा राज्य  में दो और बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने जा रहे हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक जनसभा में शामिल हुए,  इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पातली हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा 140 एकड़ भूमि में एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस स्थापित किया जाएगा.

इस वेयरहाउस से इलाके में हजारों नौकरियां पैदा होंगी,  जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं दूसरी ओर मेवात में भी एशिया की सबसे बड़ी मोबाइल बैटरी की फैक्ट्री लगने जा रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार का ज्यादा से ज्यादा ध्यान हरियाणा में देशी और विदेशी निवेश को आकर्षित करने में है जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके और प्रदेश में बिजनेस का माहौल बन सके. इन दो बड़ी कंपनियों के अलावा अन्य बड़ी कंपनिया भी हरियाणा में निवेश करने जा रही है.

श्रीं चौटाला ने अमेरिका की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क को भी हरियाणा में निवेश करने का न्योता दिया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75% आरक्षण का प्रावधान किया गया था, परंतु कुछ लोगों ने उद्योगपतियों के नाम से इस कार्य में रोड़ा अटकाने का काम किया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश के युवाओं के हक को सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता के साथ रखा गया है.

श्रमिकों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में फरुखनगर कस्बे के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र दादरी तोये में जल्द ही डिस्पेंसरी शुरू की जाएगी. फरुखनगर क्षेत्र की लंबे समय से रेल सेवाओं में बढ़ोतरी की मांग रही है, ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि फरुखनगर तक की रेल सेवाओं में विस्तार करते हुए इसे वाया झज्जर रोहतक होते हुए हिसार तक बढ़ाया जाए. रेलवे लाइन के इस विस्तार से दिल्ली से हिसार के बीच के सफर की दूरी कम हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!