गुड़गांव- अलवर हाईवे पर नूंह से मुंडाका तक बनेगा फोरलेन, डीपीआर तैयार होने से लोगों में खुशी

गुरूग्राम | गुड़गांव- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को नूंह से मुंडाका सीमा (राजस्थान सीमा) तक फोरलेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने 530 करोड़ रुपये की डीपीआर (विवरण परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर विभाग के अधिकारियों को भेजी है. इस डीपीआर की स्वीकृति व बजट आवंटन के बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

Four Lane Highway

डीपीआर तैयार होने से लोगों में खुशी

बता दें कि नूंह से मुंडका तक गुड़गांव- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की क्षेत्र के लोगों द्वारा पिछले दो दशकों से लगातार मांग की जाती रही है. इस नेशनल हाईवे के सिंगल रूट के कारण हर साल इस पर हादसों से कई मौतें हो रही हैं. डीपीआर तैयार होने से नूंह जिले के लोगों में खुशी है.

गांव मालब और भांदस में बनेगी सीसी रोड

लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार डीपीआर में गुरुग्राम- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांदस और मलाब गांवों में सीसी सड़कों के निर्माण का प्रावधान किया गया है. मालब में जरा सी बारिश में सड़क की हालत खराब हो जाती है. इस हाईवे को फोरलेन करने के साथ ही किए गए हैं प्रावधान गुड़गांव- अलवर नेशनल हाईवे की डीपीआर तैयार करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस पर टोल प्लाजा बनाने का प्रावधान किया है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बस क्यू शेल्टर बनाने के साथ ही अलग से ट्रक टेक अवे बनाने की व्यवस्था की गई है.

अधिकारी ने कही ये बात

गुड़गांव- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोरलेन करने के लिए 530 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर विभागीय अधिकारियों को भेजी जा चुकी है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू होगा- आस मोहम्मद, एसडीई, लोक निर्माण विभाग, फिरोजपुर झिरका

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!