हरियाणा सरकार की गुरूग्राम जिले को बड़ी सौगात, इन 44 अवैध कालोनियों को किया वैध; देखे लिस्ट

गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार ने आमजन के हित में एक और बड़ा फैसला लेते हुए अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान की है. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 173 अवैध कालोनियों को नियमित करने की मंजूरी दी है जिसमें गुरूग्राम की 44 कालोनियां भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम (एमसीजी) के तहत 21 और मानेसर नगर निगम (एमसीएम) के तहत 7 कालोनियों को नियमित किया गया है.

Faridabad City Home Ghar Colony

इन कालोनियों को किया गया नियमित

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के तहत, न्यू पालम विहार PHASE 1-2, 2, एवेन्यू 69, मयूर कुंज (निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन), एसपीआर कॉलोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार -2, रॉयल भवानी एन्क्लेव, एक अनाम कॉलोनी (आरआर कॉलोनी), सियाराम एन्क्लेव , वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट-2, सरस्वती एन्क्लेव-2, शांतिकुंज-2, स्नेह विहार कॉलोनी, वाटिका कुंज एक्सटेंशन, कृष्णा कुंज, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी, श्रीराम एन्क्लेव (गोवर्धन कुंज), और राजेंद्र पार्क को नियमित किया गया है.

उन्होंने बताया कि मानेसर नगर निगम के तहत, श्री श्याम कॉलोनी, गोवर्धन पट्टी, गढ़ी ग्रीन, शांति एन्क्लेव, किला चंद नगर, सोना कॉलोनी और कटारिया कॉलोनी को नियमित करने को प्रदेश सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान की है.

फर्रुखनगर में इन कॉलोनियों को किया वैध

आगे उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर एनएपी के तहत जाट कॉलोनी, मारुति कॉलोनी, भरवाल कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, निखार कॉलोनी, बाईपास कॉलोनी और एक अनाम कॉलोनी को नियमित किया गया है.

इसके अलावा, पटौदी मंडी के अंतर्गत आनंदपुर आश्रम कॉलोनी सहित 2 अनाम कॉलोनियों को नियमित किया गया है. उन्होंने बताया कि सोहना ब्लॉक के तहत हरि नगर कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन सहित दो अनाम कॉलोनियों को भी नियमित करने को मंजूरी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!