हरियाणा में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, यहाँ सुबह से बरस रहे बादल; इन जिलों में अलर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड एक बार फिर लौट आई है. आज रविवार को 11 जिले ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, भिवानी और दादरी जिले शामिल हैं. अलर्ट के बीच रेवाड़ी, पानीपत, हिसार, करनाल समेत पंचकूला में सुबह- सुबह ही बारिश शुरू हो गई है. देखा जाए तो अब हरियाणा का मौसम एकदम से बदल गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पराली जलाने पर जबरदस्त सख्ती, किसानों पर लाखों रूपए जुर्माना; कई अधिकारी सस्पेंड

weather barish

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 फरवरी यानी आज ज्यादातर जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए विभाग ने 11 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 5 फरवरी को भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश से फसलों को फायदा

हरियाणा के कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश या ठंड से फसलों को फायदा होगा. पिछले 2 महीने से बारिश नहीं होने से सरसों और गेहूं की फसल को फायदा होगा. वैसे, जनवरी का महिना तो पूरी तरह से सूखा गुजरा है. वहीं, अगर ओलावृष्टि हुई तो सब्जियों और सरसों को काफी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

यह भी पढ़े : Kal Ka Mausam

14 साल बाद जनवरी रही सबसे ठंडी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी के दिन पिछले 14 साल में सबसे ठंडे रहे. 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसी स्थिति 2016 के बाद बनी है, जब जनवरी में इतनी कम बारिश हुई है. दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी, तब 54 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया गया था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 6 फरवरी तक बारिश हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit