गुरुग्राम में बनेगा हैलीकॉप्टर हब, भिवानी व नारनौल में जहाज उड़ाना सीखेंगे बच्चे, मिलेगा रोजगार

गुरुग्राम । हरियाणा प्रदेश में हैलीहब के विस्तार को लेकर मनोहर सरकार प्रयासरत हैं और इसके लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. अब वह दिन दूर नहीं , जब प्रदेश में एयरपोर्ट से लेकर हर जगह हैलीकॉप्टर उड़ते दिखाई देंगे. प्रदेश के बच्चों को पायलट बनने का अवसर प्रदान करने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर पैदा करने की योजना के तहत हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की तथा उनके समक्ष प्रदेश के गुरुग्राम में हैलीकॉप्टर हब बनाने का प्रस्ताव रखा.

FLIGHT

देश में बनेंगे 5 हैलीहब

बता दें कि केंद्र सरकार की मुंबई के जुहू समेत देश में पांच हैलीहब बनाने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के सामने इस मीटिंग में प्रस्ताव रखा है कि हैलीहब बनाने के लिए गुरुग्राम को भी शामिल किया जाएं. इसके लिए जितनी भी जमीन की जरूरत होगी,हम देने के लिए तैयार है. यदि केन्द्र सरकार की यह योजना हरियाणा में आती है तो यहां एक साथ 20-25 हैलीकॉप्टर उड़ाने व उतारने की व्यवस्था होगी ,जिसका सीधा फायदा दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा के लाखों लोगों को होगा.

हैलीहब बनने का लाभ यें होगा

हैलीहब बनने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हैलीकॉप्टर कंपनियां गुरुग्राम से अपनी उड़ान सेवा शुरू कर सकेगी . वह हैलीहब पर पार्किंग से लेकर हैलीकॉप्टर की मरम्मत और तेल भरने की सुविधा भी हासिल कर सकेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार को आश्वासन देते हुए कहा है कि यदि गुरुग्राम में हैलीहब बनता है तो सरकार वहां से उड़ान भरने वाले हैलीकॉप्टरों से ईंधन पर लगने वाले 20% वैट को घटाकर मात्र 1% कर देगी.

विदेशी कंपनी भी उठा सकेंगी लाभ

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार गुरुग्राम में हैलीहब बनाने के लिए जमीन देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि साइबर सिटी गुरुग्राम में विदेशी कंपनियों के बहुत सारे कार्यालय और हैडऑफिस है . हैलीहब बनाने का फायदा यें भी उठा सकें , इसलिए हमारी सरकार लगातार इस योजना को लेकर प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हैलीहब बनने से दिल्ली एनसीआर समेत गुरुग्राम के लोग हैलीकॉप्टर के सफर का आनंद उठा सकेंगे. इसके अलावा हैलीकॉप्टर कंपनियों को उड़ान भरने व उन्हें उतारने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है लेकिन जब उन्हें वहां जगह नहीं मिलती तो उन्हें जयपुर तक जाना पड़ता है. परंतु जब दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में हैलीहब बनता है तो इसका सीधा लाभ इन कंपनियों को होगा.

भिवानी व नारनौल में जहाज सीखेंगे बच्चे

फिलहाल हरियाणा में पिंजौर, करनाल, भिवानी और नारनौल में हवाई पट्टी है व हिसार में हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का काम जोरों से चल रहा है. सरकार ने भिवानी व नारनौल में पायलट ट्रेनिंग के लिए भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपना प्रस्ताव दिया है. सरकार की मंशा है कि नारनौल हवाई पट्टी के साथ ही एक विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!