हरियाणा के सभी जिलों में फॉगिंग मशीन प्रदान की जाएगी, उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने आज पानीपत की ग्राम पंचायतों को फॉगिंग मशीन बाटी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मच्छर जनित बीमारियों से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए कार्य कर रही है. आज दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में ग्राम पंचायतों को फागिंग मशीन वितरित की है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में फॉगिंग मशीन प्रदान करवाई जाएगी. जिसका मुख्य उद्देश्य मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना है. उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया की हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें पंचायत स्तर पर फॉगिंग मशीन प्रदान करवाई जा रही है.

dushant chautala

जानिए पूरी खबर विस्तार से

फॉगिंग मशीन का प्रयोग छिड़काव के लिए किया जाता है. जिससे मच्छरों को पैदा होने से रोका जाता है. हरियाणा में अब सभी जिलों में फॉगिंग मशीन प्रदान करवाई जाएगी. जिसके फलस्वरूप मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकेगा. सरकार प्रदेश में ऐसी बीमारियों को कम करने के लिए प्रयास कर रही है.

वर्तमान समय में मच्छरों से गंभीर बीमारियां फैल रही है. लोग मच्छरों से बचने के लिए कई प्रकार के विकल्पों को इस्तेमाल कर रहे हैं. मच्छरों से कई तरह की खतरनाक बीमारी भी हो सकती हैं. फागिंग मशीन का प्रयोग करके मच्छरों से फैलने वाली अधिकतर बीमारियों पर रोकथाम की जा सकेगी. आज उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि हरियाणा के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों को जल्द फागिंग मशीन प्रदान करवाई जाएगी. जिससे गांव में मच्छरों से होने वाली बीमारियां की रोकथाम करने में सफलता प्राप्त की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!