हरियाणा में अरावली पहाड़ियों की तलहटी पर विकसित होगी झील, द्वीप जैसा दिखेगा नजारा

गुरुग्राम | हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के साथ लगते क्षेत्र को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की योजना बनाई गई है. पिछले दिनों मानेसर नगर निगम की बैठक में निगमायुक्त अशोक गर्ग ने पहले बनी योजना और करारनामे पर एसबीआई कार्डस के अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में फैसला लिया गया है कि गांव कासन के जोहड़ और अरावली की तलहटी पर इको टूरिज्म हब बनाए जाने का कार्यक्रम एक महीने में शुरू हो जाएगा.

Jheel Gurugram Aravali Lake

400 एकड़ भूमि पर पार्क

योजना के तहत, मानेसर में अरावली के साथ लगे गांव कासन, खोह, मानेसर और सहरावन में 400 एकड़ भूमि पर बायोडायवर्सिटी पार्क और करीब 10 एकड़ में झील को विकसित किया जाएगा. पहले चरण में झील का सौंदर्यीकरण कर आस- पास बायोडायवर्सिटी पार्क और इको टूरिज्म हब बनाया जाना है.

बागवानी अधिकारी अजय निराला ने बताया कि कासन गांव में अरावली के साथ लगे 10 एकड़ के तालाब के साथ साढ़े 4 एकड़ जमीन पर इको- टूरिज्म के साधन विकसित किए जाने हैं. झील के पुनरोद्धार और इको- टूरिज्म के लिए एसबीआई कार्ड की मदद ली जानी है और पहले 100 और इसके बाद, 400 एकड़ के बॉयोडायवर्सिटी पार्क के लिए हीरोमोटो कॉर्प की मदद ली जानी है. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए डेढ़ साल की समय- सीमा तय की गई है.

झील की शक्ल लेगा तालाब

अजय निराला ने बताया कि यह कार्य एक एनजीओ ग्रामीण विकास ट्रस्ट कर रहा है. इसके तहत, पानी को साफ करके उसके आस- पास पौधरोपण किया जाना है. साथ ही, पर्यटन की दृष्टि से नौकायन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी. अरावली के साथ लगे गांव के इस तालाब को झील की शक्ल देकर उसके बीच एक द्वीप जैसी संरचना बनाए जाने की योजना तैयार की गई है.

पर्यटकों के लिए होगा ये खास

उन्होंने बताया कि एक्वेरियम और तितली पार्क बनाए जाने की योजना है. झील में नौकायन की सुविधा होगी और आस- पास काफी संख्या में पेड़-  पौधे लगाए जाने, खाने- पीने की चीजों के स्टॉल और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी कक्ष बनाए जाने की योजना है. झील और इको टूरिज्म हब की करीब साढ़े 4 एकड़ भूमि पर जापानी मियावाकी तकनीक से पौधरोपण किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पशु, पक्षी, कीट पतंगों को आश्रय मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!