गुरुग्राम में रफ्तार पकड़ेगा विकास का पहिया, GMDA बिछाएगा सड़कों का जाल

गुरुग्राम | सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से साल 2023 गुरुग्राम के लिए काफी खास रहने वाला है. इस साल गुरुग्राम में बहुत सी नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. जिनमें से कुछ निर्माणधीन है, उन्हें जल्द-से-जल्द पूरा कर आमजन को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही, साईबर सिटी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) तेजी से आगे बढ़ रही है.

Smart Sadak Road

GMDA के कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अतुल कटारिया चौक पर जल्द ही एक डबल लेन अंडरपास का उद्घाटन किया जाएगा. यह अंडरपास शीतला माता मंदिर के तरफ के आवागमन को जाम मुक्त बना देगा. उन्होंने बताया कि अंडरपास बनने के बाद यहां लगने वाले जाम के झंझट से लोगों को छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा, रामपुरा चौक और पटौदी रोड़ के बीच एक सड़क तथा द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ सर्विस सड़कों का निर्माण भी इसी साल किया जाएगा.

सुधीर राजपाल ने बताया कि इन सड़कों के बनने से साईबर सिटी गुरुग्राम के बहुत से इलाकों से जाम ख़त्म हो जाएगा. उन्होंने बताया कि GMDA के पोर्टफोलियो में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो आने वाले समय में गुरुग्राम में विकास की नई इबारत लिखेगी. शहरवासियों को इसका लाभ मिलेगा और गुरुग्राम के विकास को पंख लगेंगे.

ये परियोजनाएं लिखेगी विकास की इबारत

सुधीर राजपाल ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दक्षिणी पेरिफेरल रोड़ का अपग्रेडेशन होगा. इस प्रमुख सड़क मार्ग पर कई जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके बनने के बाद खेड़कीदौला के पास से दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे तक सिग्नल मुक्त कनेक्टिविटी मिलेगी. इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सुधीर राजपाल ने बताया कि रामपुरा चौक से पटौदी रोड़ तक नई सड़क बनाई जाएगी. यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग को पटौदी रोड़ से कनेक्ट करेगी. इससे मानेसर जाने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस साल शहर की सड़कों को गढ्ढों से मुक्ति दिलाई जाएगी. इसके साथ ही, पानी के कनेक्शन और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!