गुरुग्राम में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

गुरूग्राम | गुुुुुरूग्राम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामले की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को मिली. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचाई गई. सूचना पर विभिन्न स्टेशनों से कुल 20 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की शुरुआती जांच में फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Fire

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न दमकल केंद्रों से पहुंची दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव के मुताबिक, मानेसर में रविवार शाम पांच बजे के करीब जूता बनाने की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभिन्न दमकल केंद्रों से 20 दमकल गाड़ियों के साथ 40 से अधिक दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि आग इतनी विकराल हो गई थी कि उसने पास की गत्ता फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया.

लाखों का माल हुआ नष्ट

आग लगने की घटना का पता चलते ही दमकलकर्मियों और स्थानीय पुलिस की टीमों ने तुरंत इलाके को खाली करा लिया. साथ ही, आसपास के लोगों को भी वहां से हटाया गया. तीन घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!