नमाज के जवाब में भजन कीर्तन, आखिर क्यों उबल रहा है गुरुग्राम का यह इलाका

गुरुग्राम । गुरुग्राम शहर के सेक्टर-47 में खुलें में नमाज के विरोध में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने नमाज के विरोध में भजन कीर्तन किया और नमाज स्थल पर भी जानें का प्रयास किया लेकिन पुलिस उनके बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई. इस दौरान पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. स्थानीय लोगों ने विरोध भरें स्वर में पुलिस से कहा कि अगर उनके पास इसका समाधान नहीं है तो पुलिस स्टेशन में नमाज अदा करवा लें.

Police Photo

पुलिस के साथ लोगों की हुई बहसबाजी

दोपहर करीब 12 बजे नमाज के विरोध में सेक्टर-47 के स्थानीय निवासी कम्यूनिटी सेंटर में इक्कठा हुए. यहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर जैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने पहुंचे तो सेक्टर वासियों ने विरोध स्वरूप लाउडस्पीकर के माध्यम से भजन कीर्तन शुरू कर दिया. इस दौरान नमाज स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों के साथ थाना सदर और थाना 47 के एसएचओ के साथ बहसबाजी भी हुई.

बाहरी लोग पढ़ते है यहां नमाज

स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते एसीपी अमन यादव मौके पर पहुंचे और लोगों से नमाज स्थल पर न जाने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि जल्द ही इस मामले को जिला प्रशासन के समक्ष पेश कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा. सेक्टर वासियों ने कहा कि यहां एक दिन के लिए नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी लेकिन हर शुक्रवार को यहां ये लोग नमाज अदा करने आने लगें. उन्होंने कहा कि इनमें सेक्टर का स्थानीय निवासी कोई नहीं है,सब बाहरी लोग हैं. सेक्टर वासियों ने कहा कि अगर इन्हें नमाज अदा करनी है तो मस्जिद में करें या अपने घर पर करें.

पिछले कई हफ्तों से चल रहा है बवाल

मिली जानकारी अनुसार यहां खुलें में नमाज अदा करने को लेकर पिछले कई हफ्तों से बवाल मचा हुआ है. इससे पहले 8 अक्टूबर को भी सेक्टर वासियों ने नमाज के विरोध में भजन कीर्तन किया था. स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के कार्यालय के सामने खाली जमीन पर सेक्टर वासियों ने हाथों में बैनर व लाउडस्पीकर के साथ भजन कीर्तन कर विरोध जताया था. सेक्टर वासियों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नमाज स्थल में बदलाव कर इन्हें करीब 50 मीटर आगे नमाज अदा करने की अनुमति दी थी.

विरोध कर रहे लोगों को अधिकारियों ने समझाते हुए कहा था कि यहां 2018 से नमाज अदा की जा रही है. यदि उन्हें कोई परेशानी हैं तो मीटिंग कर इसका हल निकाला जाएगा लेकिन इस तरह भीड़ के रुप में हंगामा करना अनुचित नहीं है. जिसके बाद सेक्टर वासियों ने प्रशासन को बुधवार तक मीटिंग कर कोई फैसला लेने को कहा था. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की थी और अपने घरों को लौट गए थे.

जल्द हों समाधान

इस मामले में एक तरफ लोग नमाज अदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इनके विरोध में भजन कीर्तन कर रहे हैं. सेक्टर वासियों ने कहा कि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं निकाला गया तो हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी. हमारी प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस मामले का स्थाई समाधान खोजा जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!