गुरुग्राम को जल्द मिलेगी नए क्लोवरलीफ फ्लाईओवर की सौगात, लोगों को मिलेगा ये लाभ

गुरूग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम को जल्द ही नए क्लोवरलीफ फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है. यह क्लोवरलीफ फ्लाईओवर आने वाले महीनों में जल्द ही शुरू हो जाएगा. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मई में द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे और खेडकी दौला चौक क्लोवरलीफ का शुभारंभ करेंगे. करीब 8 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेस वे के गुरुग्राम हिस्से का काम तेजी से चल रहा है.

Cloverleaf Flyover Kherki Daula

लोगों को मिलेगा ये लाभ

खेडकी दौला ओवरलीफ का काम पूरा होने वाला है. खेडकी दौला ओवरलीफ शुरू होने के बाद एसपीआर सहित दौलताबाद- धनकोट सेक्टर के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा. गडकरी से खेडकी दौला टोल के संबंध में भी चर्चा की गई और उन्हें वादा याद दिलाया कि द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद टोल हटा दिया जाएगा. गडकरी ने गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम की धीमी गति पर चर्चा की, उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

नीतिन गडकरी ने मानी ये बात

नितिन गडकरी ने भी माना कि दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव दिन- ब- दिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड योजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश पहले ही अधिकारियों को दे दिए गए हैं और जल्द ही अधिकारियों को बुलाकर कार्य की समीक्षा करेंगे. गडकरी को बताया कि दिल्ली- गुड़गांव एक्सप्रेस वे कार्य दिवसों पर पीक आवर्स के दौरान जाम से भरा रहता है. कई बार वाहन खराब होने पर भी घंटों जाम का सामना करना पड़ता है.

गड़करी ने दिए ये आदेश

नितिन गडकरी ने आगे है कहा कि हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक कादीपुर तक एलिवेटेड रोड योजना को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे. दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पचगांव चौक, राठीवास चौक और सालावास चौक पर स्वीकृत अंडर पास जल्द शुरू किया जाएगा. टेंडर के बाद भी मानेसर एलिवेटेड, बिलासपुर चौक और बावल चौक फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं किया गया है जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

बिलासपुर चौक फ्लाईओवर का इस दिन होगा काम शुरू

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मानेसर में भीष्म मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण बिलासपुर चौक फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हो सका, बिलासपुर चौक फ्लाईओवर का काम कापड़ीवास चौक का काम पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा.

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि कापड़ीवास चौक फ्लाईओवर पर चल रहे काम के चलते कभी- कभी घंटों जाम लग जाता है इसलिए माना गया कि अगर मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिलासपुर चौक फ्लाईओवर समेत अन्य काम एक साथ शुरू किए गए तो जाम की स्थिति और बिगड़ सकती है. इसलिए एक के बाद एक ये काम शुरू किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!