16 फरवरी को ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के दौरे पर आ रहें हैं, जहां वो रेवाड़ी के माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद, ओल्ड गुरूग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेट्रो की आधारशिला रखी जाएगी.

Metro Rail Image

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के सीईओ ए श्रीनिवासन ने बताया कि सेक्टर 44 में GMDA कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग एरिया में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जहां लोग ओल्ड गुरूग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की डीपीआर को केंद्र सरकार ने पिछले साल अपनी मंजूरी दी थी. इसके तहत ओल्ड गुरूग्राम में मेट्रो संचालन पर करीब 5452 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

DPR के मुताबिक, यह मेट्रो एलिवेटेड होगी. इसमें सेक्टर- 45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, बसई गांव, सेक्टर- 9, 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर- 23A, सेक्टर- 22, उद्योग विहार फेज- 4 और 5, मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है. डीपीआर के मुताबिक, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाना है. इसके तहत, सेक्टर- 101 में मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!