गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत भरी खबर, 11 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सूची तैयार

गुरूग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत की खबर है. ऐसी 11 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सूची तैयार की गई है. इसमें फर्रुखनगर में चार, हरसरू में चार, मानेसर और बादशाहपुर में एक- एक और सोहना में एक कॉलोनी है. उनके नियमितीकरण का रास्ता साफ हो गया है. अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव इसी सप्ताह राज्य सरकार को भेजा जाएगा. यह जानकारी जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी है.

House Ghar Flat

इसी सप्ताह शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत जिले में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से वर्ष 2021 में नगर निगम के एरिया से बाहर की अनियमित कॉलोनियों का विभाग द्वारा सर्वे कराया गया था. इसमें 102 कालोनियां चिह्नित की गईं. इन कॉलोनियों में करीब 60 कॉलोनियां निर्धारित मानकों के प्रमुख बिंदु जैसे दो एकड़ से अधिक क्षेत्रफल, तीन मीटर से अधिक चौड़ी सड़कें जैसी शर्तों को पूरा करती हुई पाई गईं. इनमें से 11 कॉलोनियों में सभी विभागीय जांच पूरी हो चुकी है. इन कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव इसी सप्ताह शासन को भेजा जाएगा.

जांच कर भेजी जाएगी कॉलोनियों की सूची

जिले की शेष 49 कॉलोनियों की सूची जांच के लिए संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गयी है. विभागीय जांच में सही पाई गई कॉलोनियों की सूची तैयार कर मंजूरी के लिए प्रस्ताव जुलाई माह में शासन को भेजा जाएगा. निगम क्षेत्र में आने वाली अनियमित कॉलोनियों का सर्वे संबंधित नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है.

कॉलोनी को नियमित करने के लिए चयनित किया गया

जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTP) मनीष यादव ने बताया कि फर्रुखनगर में हरिजन कॉलोनी, सुल्तानपुर और मुबारिकपुर, हरसरू में सधराना, दुर्गा कॉलोनी, बुढेरा और शर्मा कॉलोनी, मानेसर में ईशपुर, बादशाहपुर में सकतपुर और सोहना में निर्धारित मानदंडों के तहत नियमितीकरण के लिए सीलनी कॉलोनी का चयन किया गया है.

ये मिलेंगी सुविधाएं

अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है. जिन कॉलोनियों में 25 फीसदी तक निर्माण पूरा हो चुका है, वहां सड़कों को नौ मीटर से ज्यादा चौड़ा कर पार्क बनाए जाएंगे. 20 एकड़ में फैली कॉलोनियों में 500 वर्ग मीटर क्षेत्र सामुदायिक भवन के लिए होगा बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध होगी.

नियमितीकरण के लिए कोई भी कर सकता है आवेदन 

बता दें कि पहले कॉलोनियों को नियमित करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त थी लेकिन अब से आरडब्ल्यूए की जरूरत नहीं होगी. कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति कॉलोनी के नियमितीकरण के लिए आवेदन करेगा तो दो एकड़ से अधिक क्षेत्रफल, तीन मीटर से अधिक चौड़ी सड़क आदि निर्धारित मानकों की जांच के बाद इसे पास किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!