गुरुग्राम में पहली बार होने जा रहा सरस मेले का आयोजन, एंट्री होगी फ्री

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के आयोजन की भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. साथ ही मेले को मजेदार बनाने के लिए संस्कृति उत्पादों के सेंकडों स्टाल और खाने-पीने के स्टाल देखने को मिलेंगे. यह मेला 7 से 23 अक्टूबर 2022 तक लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 में आयोजित किया जाएगा, जहां देश के 27 राज्यों के कला और संस्कृति उत्पादों के 250 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे.

Mela Fair

खाने-पीने के शौकीनों के लिए अलग-अलग राज्यों के 30 लाइव फूड स्टॉल अलग-अलग लगाए जाएंगे. एक तरह से इस मेले में आने वाले लोगों को मिनी इंडिया का विजन होगा, जहां विभिन्न राज्यों के लोकप्रिय उत्पादों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहां की संस्कृति को जानने और समझने का पूरा मौका मिलेगा.

मेले में आम जनता के लिए एंट्री फ्री

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी. ताकि वे अपने उत्पादों को बेचने और मार्केटिंग आदि के कौशल को विकसित करके अधिक लाभ कमा सकें. मेले में आम जनता के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री रखी गई है. मेला रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा.

पोर्टल होगा शुरू

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के बेहतर और प्रभावी विपणन के लिए जल्द ही अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहा है. अब तक इन उत्पादों को Amazon, Flipkart और अन्य ऑनलाइन साइटों जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!