सावधान! भूलकर भी क्रेडिट कार्ड से ना निकलवाएं कैश, करना पड़ सकता है इन खर्चों का भुगतान

नई दिल्ली | पिछले काफी सालों से डिजिटल लेन-देन और क्रेडिट कार्ड का चलन काफी बढ़ रहा है. बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान भी क्रेडिट कार्ड लोगों की पहली पसंद रहता है. जिससे वह जी भर कर शॉपिंग कर पाते हैं. वहीं, अब क्रेडिट कार्ड में एक खास तरह का फीचर भी दिया जा रहा है, जिसने सभी को काफी खुश कर दिया है. हम क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस वाले फीचर की बात कर रहे हैं. आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं, जिस वजह से उन्हें कैश निकलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

कैश के लिए ना करें क्रेडिट कार्ड यूज 

फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से कैश निकलवाने के लिए कर रहे हैं. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकलवाना सही है या नहीं.

एक्सपर्ट की मानें तो एटीएम पर क्रेडिट कार्ड से पैसे नहीं निकलवाने चाहिए क्योंकि बैंक कैश विड्रोल पर काफी ज्यादा ब्याज चार्ज करता है. इसके अलावा कई बार धारक क्रेडिट कार्ड से मिनिमम राशि का भुगतान नहीं करते, जिस वजह से उनका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है.

क्रेडिट कार्ड बढ़ा सकता है ये खर्चें

क्रेडिट कार्ड से विड्रोल करने पर आपको 2.5 से 3% तक कैश विड्रोल चार्ज चुकाना पड़ता है. जब तक आप पूरे पैसे जमा नहीं करवा देते तब तक उसका चार्ज भी डेली बेसिस के हिसाब से जुड़ता रहता है. इसके अलावा हर महीने आपको 4%  ब्याज भी देना होता है. इस हिसाब से आपको ब्याज के अलावा कई प्रकार के अन्य चार्ज भी भुगतान करने होंगे. यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकलवाते हैं, तो आपको भुगतान करने पर किसी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!