गुरुग्राम से अयोध्या के लिए संचालित होगी रोडवेज बसें, यहां देखें रूट; किराए समेत टाइम- टेबल की जानकारी

गुरुग्राम | 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर से श्रद्धालु राममंदिर दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार भी श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा परिवहन विभाग ने भी रामभक्तो को खास सौगात देते हुए कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल रोडवेज बस चलाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Haryana Roadways Bus Rewari

गुरुग्राम से अयोध्या के लिए चलेगी बस

अयोध्या में रामलला दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रोड़वेज विभाग, गुरूग्राम ने 1 फरवरी से स्पेशल बस संचालित करने की तैयारियां शुरू कर ली है. गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है. इस बस में अयोध्या तक प्रति व्यक्ति किराया 990 रूपए तय किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

ये रहेगा शेड्यूल

डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि 1 फरवरी से गुरुग्राम बस स्टैंड से रोजाना सुबह 4 बजे अयोध्या के लिए रोड़वेज बस रवाना होगी. वहीं, 2 फरवरी से रोजाना सुबह 5 बजे अयोध्या के लिए बस संचालित होगी.

ये रहेगा रूट

बस डिपो के मुख्य (सीआई) निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि यह बस गुरूग्राम से रवाना होकर वाया सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा व लखनऊ होते हुए अयोध्या तक का सफर तय करेगी. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम व फरीदाबाद से अयोध्या के लिए रोड़वेज बसें संचालित करने का ऐलान किया था. उसके तहत, परिवहन विभाग द्वारा इस बस का संचालन शुरू किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!