अयोध्या में रामलला के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हरियाणा में होगा कुछ खास, दिवाली की दिखेगी झलक

गुरुग्राम | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुरुग्राम महानगर इकाई और समान विचारधारा वाले संगठनों की ओर से कुछ अनोखा किया जाएगा. दरअसल, स्थानीय स्तर पर साढ़े तीन लाख परिवारों को अयोध्या में रामलला के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सभी परिवारों को अयोध्या से लाए गए अक्षत यानी पीले चावल दिए जाएंगे यानि कि फिर अक्षत लेने के बाद सभी परिवार अयोध्या नहीं जाएंगे, बल्कि पास के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Ram Mandir Gurugram

1 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान

अगले महीने 1 से 15 जनवरी तक निमंत्रण देने का अभियान चलाया जाएगा. संघ की दृष्टि से गुरूग्राम महानगर के अंतर्गत 18 शहर आते हैं. सभी शहरों के लिए 10- 10 कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई जाएंगी. इतना ही नहीं, महानगर स्तर पर 100 कार्यकर्ताओं की टीम होगी. सभी टीमें साढ़े तीन लाख परिवारों तक अयोध्या से निमंत्रण में लाए गए अक्षत पहुंचाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में पान गुटखा खाने वाले हो जाएं सतर्क, थूकने पर अब लगेगा भारी जुर्माना

समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल

सभी प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी. योजना के मुताबिक संघ की ओर से गुरुग्राम महानगर के करीब 100 बड़े मंदिरों में भजन- कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान लोग प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. जिन परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा वे अपने नजदीक के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में पान गुटखा खाने वाले हो जाएं सतर्क, थूकने पर अब लगेगा भारी जुर्माना

जिन लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है वे भी किसी मंदिर में कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. अगले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह का पूजन किया जाएगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से चार हजार साधु- संत और कुछ खास लोग शामिल होंगे.

प्रांत प्रचारक ने ली बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने संघ कार्यालय माधव भवन में बैठक के दौरान समान विचारधारा वाले संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. प्राण- प्रतिष्ठा के बाद उसी दिन रात में सभी लोग दिवाली की तरह अपने- अपने घरों में दीपक जलाएंगे. 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने घर में विराजमान हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!