श्रीराम की प्रतिमा को आकार देने वाला मूर्तिकार बेहद खास, गिनीज- लिम्का रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज

गुरूग्राम | श्रीराम की 823 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार होने वाली है, जिसे मूर्तिकार नरेश कुमावत आकार दे रहे है. मूर्तिकार नरेश कुमावत जाने माने चित्रकार हैं. मूर्तिकार नरेश कुमावत का कहना है कि उनकी तीन पीढ़ियां मूर्ति कला से जुड़ी हैं, उनके दादा और पिता ने भी देश की जानी-मानी मूर्तियों को आकार दिया है. खास बात यह है कि नरेश के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Ram Mandir Ayodhya

वह बचपन से ही बहुत रचनात्मक रहे हैं. बता दे, 22 साल से वह गुरुग्राम में रह रहे हैं. इससे पहले भी नरेश कई मूर्तियां तैयार कर चुके हैं, जो अलग-अलग देशों में स्थापित की जा चुकी हैं. इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं. साल 2021 में भारत गौरव काम को फ्रांस की सीनेट में भी सम्मानित किया गया.

मूर्ति बनाने में लगेंगे 2 से 3 साल

श्रीराम की प्रतिमा का वर्चुअल मॉडल बनाया गया, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाया गया, यह करीब 10 फीट ऊंची है. नरेश का कहना है कि श्रीराम की मूर्ति का निर्माण शुरू होते ही करीब 2 से 3 साल का समय लगेगा. इसे करीब 3 हजार करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया जाएगा. इस मूर्ति को बनाने में 85 फीसदी तांबे का इस्तेमाल किया जाएगा. यहीं से इसे बनाकर सरयू नदी के तट पर स्थापित किया जाएगा. बता दे, इसे पूरी तरह से स्वदेशी लुक दिया जाएगा.

पिता से मिली प्रेरणा

43 वर्षीय नरेश का कहना है कि इस काम की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली. वह भी इस काम का समर्थन करते हैं. वर्ष 2000 में वह गुजरात से गुड़गांव आये. इसके बाद, उन्होंने यहीं से अपना काम शुरू किया. उन्होंने इससे पहले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विशाल समुद्र मंथन की पेंटिंग भी बनाई है. उन्होंने देशभर में 300 से अधिक मूर्तियां बनाई हैं जिनमें नमो घाट, परशुराम मूर्ति, भगवान राम और निषादराज की एकमात्र मूर्ति शामिल है.

230 शहरों के लिए बनाई प्रतिमाएं

मूर्तिकार नरेश कुमावत अब तक भारत सहित 80 देशों के 230 शहरों में अलग- अलग मूर्तियां स्थापित कर चुके हैं. गुरुग्राम में भी उन्होंने बादशाहपुर, शीतला माता मंदिर और पालम विहार में स्थापित मूर्तियों को आकार दिया है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ-साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. मुख्य रूप से देवी- देवताओं की मूर्तियों के साथ- साथ प्रसिद्ध हस्तियों की मूर्तियां भी तैयार की गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!