फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर होगा आसान, एलिवेटेड फ्लाईओवर से 5 मिनट में नपेगी दूरी

फरीदाबाद | आने वाले समय में जो लोग फरीदाबाद से गुरुग्राम (Faridabad to Gurugram) के बीच यात्रा करते हैं उनको काफी सहूलियत मिलने वाली है. वर्तमान में इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्री हैं, जिन्हें अपने कामकाज के लिए दोनों शहरों के बीच सफर करना पड़ता है. ट्रैफिक के दबाव के चलते उन्हें इस दूरी को तय करने में काफी समय लग जाता है. अब सरकार द्वारा बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो मोड़ से मस्जिद चौक तक गुजरने वाले रास्ते पर पहले घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण का सर्वे पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

Railway Overbridge

चंद मिनटों में तय होगी दूरी

वर्तमान में दोनों शहरों के बीच सफर करने में 20 मिनट लगते हैं. वहीं, इस फ्लाईओवर के बनने के बाद वह दूरी अब 5 मिनट में तय की जा सकेगी. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट की DPR बनाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है. यह फ्लाईओवर दशहरा ग्राउंड से होते हुए ईएसआई चौक से लेफ्ट साइड से दो नंबर के लिए मुड़ेगा. इसके बाद यहाँ से 2- 3 नंबर चौक से होते हुए सीधे तीन नंबर पुलिया पर इसे उतारा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

वर्तमान में गुरुग्राम जाने वाले यात्री मेट्रो मोड़ से होते हुए NIT 3 नंबर, 2 नंबर चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी से गुरुग्राम रोड की तरफ मुड़ जाते हैं, जहां से टैक्सी या कैब में बैठकर गुरुग्राम तक का सफर तय किया जाता है. बीच में यह रास्ता घनी आबादी से होकर गुजरता है, जिस कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है और जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है.

सर्वे का काम हुआ पूरा

इन सब समस्याओं के चलते स्थानीय विधायक धनेश अदलखा द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को यहाँ एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा था. इस विषय में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. 2 से 3 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड फ्लाईओवर को घुमावदार बनाया जाएगा, जो मेट्रो गार्डन के पास बने मॉल से शुरू होकर ईएसआई चौक तक जाएगा. इसी प्रकार जो यात्री गुरुग्राम की तरफ से आएंगे वह मस्जिद चौक से राइट साइड मुड़कर सीधे NIT तीन नंबर पुलिया तक पहुंचेंगे और लिफ्ट लेकर एलिवेटेड हाईवे पर चढ़ जाएंगे. यहाँ से वह मेट्रो गार्डन स्थित मॉल के पास उतरेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit