ज्योतिष | शनि और शुक्र को ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से काफी खास माना जाता है. शनि देव को न्याय फलदाता और कर्मफलदाता अर्थात कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाना जाता है, जिस राशि के जातक पर शनि देव मेहरबान होते हैं, उन्हें रंक से राजा बनने में ज्यादा समय नहीं लगता. वहीं, शुक्र की बात की जाए तो शुक्र ग्रह को सुख- समृद्धि, धन- संपदा, मान- सम्मान आदि का कारक ग्रह माना जाता है. दोनों ही ग्रहों में मित्रता का संबंध है, शुक्र भाग्य के कारक और शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है.
शनि और शुक्र बना रहे खास योग
शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है. वहीं, शुक्र शनि की राशि मकर में विराजमान है. ऐसे में दोनों ग्रह एक- दूसरे के साथ अर्धकेंद्र योग बना रहे हैं. 5 दिसंबर को शुक्र और शनि शाम को 7:07 मिनट पर 45 डिग्री पर रहेंगे, जिससे अर्धकेंद्र का योग बन रहा है. इसे काफी शुभ भी माना जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस योग की वजह से किन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
इन 3 राशि के जातकों को चमकेगा भाग्य
मेष राशि: शुक्र इस राशि के दसवें भाव में और शनि 11वें भाव में विराजमान है, ऐसे में आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. धन लाभ के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, लंबे समय से रुके हुए काम बनने वाले हैं. अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है, भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. इस दौरान काम के सिलसिले में भी आप यात्राओं पर जा सकते हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातको को अब निश्चित रूप से सफलता मिलने वाली है. अब आपको अपने प्रयासों का फल मिलने वाला है, सट्टेबाजी से भी आप धन कमाने में कामयाब होंगे. बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. लव- लाइफ काफी अच्छी बनी रहेगी, जीवनसाथी के साथ आप काफी खुश रहने वाले है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों पर शुक्र और शनि की विशेष कृपा रहने वाली है. यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं, करियर में आपको खूब लाभ मिलने वाला है. मेहनत के बल पर अब आपको सफलता मिलेगी, इस समय वेतन में वृद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में आपको खूब लाभ मिलने वाला है, आप अपनी क्षमताओं के बल पर भी काफी कार्य करने वाले हैं. भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!