हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 1484 केंद्रों पर 5.80 लाख जुटेंगे अभ्यर्थी

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की 10वीं और 12वीं आज शुरू हो रही हैं. 1,484 परीक्षा केंद्रों पर 5,80,533 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म होगी. 10वीं की परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक चलेगी. पहले दिन 10वीं कक्षा का पंजाबी और 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस का पेपर होगा.

School

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में नहीं होगा प्रवेश

शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बार नकल रोकने के लिए कुछ नए बदलाव किए गए हैं. इस बार QR कोड सिर्फ प्रश्न पत्र में ही नहीं, बल्कि एडमिट कार्ड में भी होगा. इस बार भी परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी.

30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र पर आप अपने साथ मोबाइल, पेजर, गैजेट्स आदि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं तथा अनुचित साधनों के प्रयोग से संबंधित सामग्री नहीं ला सकते. यदि किसी अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए, तो उसकी परीक्षा रद्द की जा सकती है. साल 2023 की बात करें तो 1819 नकल के मामलों में पकड़े गए, जिसमें 24 मामले प्रतिरूपण के थे.

केंद्र पर धारा 144 लागू

बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. परीक्षा के दौरान स्कूल के अंदर और आसपास के सभी फोटो स्टेट से संबंधित दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए संबंधित थानेदारों को भी अपने- अपने क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!