एल्विश यादव और फाजिल्पुरियां के सांपों वाले केस की सुनवाई पूरी, इस दिन फैसला सुनाएगी कोर्ट

गुरुग्राम | बिग बॉस विजेता एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिल्पुरियां के गाने के वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार को गुरुग्राम एसीजीएम कोर्ट में सुनवाई हुई. सभी को इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार था, लेकिन कोर्ट ने फैसले के लिए 5 मार्च का दिन निर्धारित कर दिया.

Elvish Yadav

बता दें कि पीएफए अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बीते मंगलवार को कोर्ट से सुनवाई के दौरान 13 बिंदुओं पर लिखित जवाब दाखिल किया था. जवाब में उनके द्वारा पुलिस कार्रवाई रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने अदालत को बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में वीडियो बनाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी लेकिन गाना निर्माणधीन मॉल में शूट किया गया था. इस वीडियो में इस्तेमाल करीब 20 सांपों में से 6 दुर्लभ प्रजाति के थे.

सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव और फाजिल्पुरियां ने अवैध तरीके से सांपों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया था. वहीं, एनिमल वेलफेयर बोर्ड और जिला प्रशासन से वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं ली गई थी और वन विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.

गाना आने पर छिड़ा था विवाद

साल 2023 में फाजिल्पुरियां और एल्विश यादव का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसमें दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया गया था. इस पर आपत्ति जताते हुए पीएफए ने गुरूग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो संस्था ने दोनों कलाकारों पर केस दर्ज करवाने के लिए अदालत की शरण ली. अदालत में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब सभी को 5 मार्च को कोर्ट के फैसले का इंतजार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!