हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नहीं किया जाएगा पक्का, 7300 नए पद हुए सृजित

चंडीगढ़ | हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की सरकार की कोई योजना नहीं है. विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विधानसभा में दोटूक जवाब देते हुए कहा यह कर्मचारी नियमित नहीं होंगे. इसराना से कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि की तरफ से यह मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान उठाया गया था. इसी दौरान बबली ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के 7,300 से ज्यादा नए पद सृजित किए हैं.

jjp mla

दुष्यंत चौटाला ने किया हमला

बलबीर सिंह वाल्मीकि ने बताया कि पहले की हुड्डा सरकार के समय ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई थीं. उन्होंने कहा कि हुड्डा राज में 2014 से पहले जिस तरह से कर्मचारियों को नियमित किया था, उसी प्रकार अब ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए. दुष्यंत चौटाला ने हमला करते हुए कहा कि यह बताएं कि कितने कर्मचारियों कों पक्का किया था.

गेस्ट टीचर्स की मौजूदा स्थिति के लिए हुड्डा सरकार जिम्मेदार

दुष्यंत ने गेस्ट टीचर्स की वर्तमान स्थिति के लिए भी हुड्डा सरकार को जिम्मेदार बताया. देवेंद्र बबली ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आबादी के नए मानदंड निर्धारित किए हैं. वर्तमान में 11 हजार 254 सफाई कर्मचारी हैं. सरकार की तरफ से इनकी संख्या बढ़ाकर 18 हजार 580 कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!