हरियाणा में जेबीटी परीक्षाओं के संबंध में बड़ी घोषणा, जल्दी देखें

भिवानी । कोरोना काल में भी शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग तेजी से अपने अपने स्तर पर बदल रहे हैं. अब हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HBSE की ओर से जेबीटी की रिअपीयर की परीक्षाएं करवाने का फैसला ले लिया गया है. प्रथम वर्ष की यह परीक्षा 19 फरवरी से आरंभ होंगी और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 फरवरी से आरंभ होंगी. यह परीक्षाएं 13 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए हरियाणा बोर्ड की ओर से तैयारियां तेजी से आरंभ कर दी गई हैं. इसके संबंध में हरियाणा बोर्ड ने मीटिंग करने के साथ-साथ योजनाएं बनानी भी आरंभ कर दी है.

HBSE

इस समय होगी डीएलएडी की परीक्षाएं

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कुछ दिनों पहले ओपन की दसवीं बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं दी गई थी. परीक्षाओं के खत्म हो जाने के पश्चात उनका परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. अब हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को करवाने हेतु हरियाणा सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा हुआ है. परंतु 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले हरियाणा बोर्ड डीएलएडी की रिअपीयर की परीक्षाओं को करवाना चाहता है. प्रथम वर्ष की रिअपीयर की परीक्षाएं 19 फरवरी से 12 मार्च और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 फरवरी से 13 मार्च तक होंगी.

वंचित रह गए विद्यार्थियों को भी मिलेगा मौका

इसके साथ ही जो विद्यार्थी 2016 से 2020 के बीच परीक्षाएं पास नहीं कर पाया और अब उनका परीक्षा देने का अंतिम मौका भी जा चुका है, उनके लिए भी हरियाणा बोर्ड एक विशेष अवसर प्रदान करने की तैयारी में हैं. इस मुद्दे पर शीघ्र ही कोई निर्णय लिया जा सकता है.

30 से 32 हज़ार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली डीएलएडी की परीक्षा में लगभग 30000 से 32000 विद्यार्थी बैठेंगे. इन परीक्षाओं के लिए दोपहर की शिफ्ट का समय निर्धारित किया गया है. स्कूल के समय विद्यालयों में कक्षाएं लगाई जाएंगी. उसके पश्चात दोपहर की शिफ्ट में परीक्षाओं के आयोजित करवाने की योजना है.

HBSE बोर्ड को नहीं मिली परीक्षाओं की अनुमति

अभी तक हरियाणा सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाने की अनुमति नहीं दी है. CBSE बोर्ड की ओर से परीक्षाएं 4 मई से आरंभ करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. डेट शीट भी जारी हो चुकी है. परंतु HBSE बोर्ड को अभी परीक्षाओं की इजाजत नहीं मिली है. HBSE बोर्ड इजाजत मिलने के बाद परीक्षाओं की तैयारी तेज कर देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!