पुलिस महकमे में तबादला: कप्तान को मिली सिटी की कमान, सिविल लाइन में मनोज, आजाद नगर थाने में कुलदीप नियुक्त

हिसार । पुलिस विभाग द्वारा 15 इंस्पेक्टर के साथ-साथ 36 पुलिसकर्मियों का जिला स्तर पर तबादला किया गया है. जिले के सभी थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है. इसके अतिरिक्त किसी को पीसीआर सहित अन्य ड्यूटियों पर लगाए गए हैं, तो किसी को पुलिस लाइन स्थित कंपनी का कमांडर नियुक्त कर दिया गया है.

थानों में जनता को सेवा, सहयोग और सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं. आपको बता दें कि दुर्गा शक्ति आर ए एफ एवं महिला थाना में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को भी हेल्थ डेस्क, ए एन सी स्टॉप, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सहित अन्य यूनिटों पर लगा दिया गया है. इधर सिरसा, हांसी, फतेहाबाद, हिसार में नियुक्त 13 पुलिस कर्मियों का रेंज के जिलों में आईजी रेंज में तबादला कर दिया है.

POLICE DGP HARYANA

इन पुलिसकर्मियों के ड्यूटी स्थान में किए बदलाव

  • सिटी थाना के एसएचओ रिचपाल कोर्ट पुलिस लाइन में भेज दिया गया है. उनके स्थान पर अब इंस्पेक्टर कप्तान सिंह थाना की कमान संभालेंगे.
  • एचटीएम मेंसुखजीत मिल गेट थाना प्रभारी संदीप को आदमपुर की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
  • सदर थाना में आदमपुर थाना प्रभारी मंदीप कुमार को लगाया है. इनकी जगह मिलगेट थाना प्रभारी संदीप कुमार को आदमपुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • सिविल लाइन थाना एसएचओ जसवंत सिंह को पुलिस लाइन कंपनी का कमांडर नियुक्त किया है. ये डीएसआरएएफ और लॉ एंड ऑर्डर कंपनी का नेतृत्व करेंगे. इनकी जगह थाना का कार्यभार सदर थाना के इंस्पेक्टर मनोज संभालेंगे.
  • आजाद नगर थाना में बरवाला थाना एसएचओ कुलदीप को लगाया है. इनकी जगह अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ प्रहलाद राय को नियुक्त किया है.
  • उकलाना थाना एसएचओ सुखजीत सिंह को मिलगेट थाना में लगाया है. इनकी जगह आजाद नगर थाना एसएचओ रोहताश को लगाया है.
  • सीआईए थाना में इंस्पेक्टर नवीन कुमार को लगाया है जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे.
  • अर्बन एस्टेट थाना में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विरेंद्र को लगाया है.
  • अग्रोहा थाना एसएचओ गुरमित सिंह को इकोनॉमिक सैल इंचार्ज बनाया है. अग्रोहा थाना का कार्यभार इंस्पेक्टर बलवंत सिंह काे सौंपा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!