अच्छी खबर: हरियाणा में विद्यार्थियों को मनाली की सैर कराएगा शिक्षा बोर्ड, जानिये पूरी खबर

भिवानी | हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि विभाग की तरफ से पहली बार ऐसा कार्यक्रम तय किया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से होशियार विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों में मनाली में घुमाने का कार्यक्रम तय किया गया है.

HBSE

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर 

बता दे कि जिस भी बच्चे के ज्यादा अंक आए है, उस बच्चे को यह मौका दिया जाएगा. पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मनाली घुमाने का कार्यक्रम तय किया गया है. बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से पहली बार अपनी कक्षा में ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मनाली घुमाने का कार्यक्रम तय किया गया है. कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस टूर पर भेजा जाएगा. पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5 ग्रुपों में प्रशिक्षण व घुमाया जाएगा.

विभिन्न जिलों को 5 ग्रुपों में विभाजित किया गया

पहले ग्रुप में रोहतक, नुहु, गुरग्राम, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल है. इन जिलों के बच्चों को 1 जून को पंचकूला व 2 जून को मनाली आयोजित शिविर में रिपोर्ट करनी होगी. इसके बाद 7 जून को इन बच्चों की वापसी होगी. इसी प्रकार दूसरे ग्रुप में कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत, झज्जर जिले के बच्चों को भेजा जाएगा.

इन बच्चों को 7 जून में पंचकूला, 8 जून को मनाली में रिपोर्ट करना होगा . इसी प्रकार तीसरे बैच में सिरसा, कुरुक्षेत्र, करनाल, पलवल व फरीदाबाद के बच्चों को 13 जून को पंचकूला और चौथे बैच में हिसार, चरखी दादरी, जींद, पानीपत के बच्चों को 19 जून से पंचकूला अथवा 5 वें बैच में भिवानी, पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के बच्चों को 25 जून को पंचकूला में पहुंचने की रिपोर्ट देनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!