हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट, रोहतक की बेटी ने मारी बाजी

भिवानी|हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने रिजल्ट जारी करने से पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 12वीं का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है. दो लाख 45 हजार 685 में से दो लाख 13 हजार 949 विद्यार्थी पास हुए हैं.

HBSE

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रोहतक के निडाना की काजल राज्‍य में पहले स्‍थान पर रही है. जबकि जींद से मुस्कान और पिहोवा से कुरुक्षेत्र की साक्षी दूसरे स्‍थान पर रही है. वहीं हिसार के नारनौंद की श्रुति और पलवल की पूनम तीसरे स्थान पर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि लड़कियों ने फिर से लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. शैक्षिक परीक्षा में 90.51 प्रतिशत लड़कियां पास हुई. लड़कों का पास प्रतिशत 83.96 प्रतिशत रहा. वहीं जिलों की बात करें तो चरखी दादरी सबसे ऊपर तो मेवात सबसे नीचे रहा है.

ग्रामीण स्कूलों ने मारी बाजी

बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का पास प्रतिशत 87.91 रहा है तो वहीं शहरी क्षेत्र का पास प्रतिशत 85.96 रहा. वहीं सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा है. प्राइवेट स्कूलों का परिणाम 89.72 प्रतिशत रहा तो सरकारी स्कूलों का परिणाम 85.46 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!