हरियाणा सरकार 5वीं ओर 8वीं के छात्रों की लौटाएगी परीक्षा फीस, मगर करना होगा ये दावा

भिवानी । हरियाणा सरकार की तरफ से परीक्षाओं की फीस को लेकर बड़ी बात कही गई है, सरकार ने कहा है कि बोर्ड की फीस दे चुके छात्रों का पैसा वापस करेगी. बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस सत्र के लिए कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है, अब स्कूलों को इन कक्षाओं की परीक्षा अपने स्तर पर देनी होगी.

HBSE

राज्य भर में पांचवीं और आठवीं कक्षा के करीब छह लाख छात्र हैं, जिनमें से तीन लाख छात्र अब तक नामांकन के रूप में 100 रुपये और परीक्षा शुल्क के लिए 450 रुपये जमा कर चुके हैं. अब परीक्षा स्थगित होने के चलते हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने करीब साढ़े तीन लाख छात्रों के पैसे वापस करने की तैयारी कर ली है.

पहले करना होगा फीस का दावा

हालांकि बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि हर स्कूल को छात्रों द्वारा जमा की गई फीस का दावा करना होगा, जिसके लिए उन्हें ईमेल के जरिए बोर्ड को सूचित करना होगा. अगर किसी छात्र ने साइबर कैफे से फीस जमा की है तो उसकी फीस वापस नहीं होगी.

सीबीएसई और एचबीएसई (हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) स्कूलों की पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है. इसके लिए स्कूल 28 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके लिए पांच हजार रुपए फीस देनी होगी. अगर कोई स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी बोर्ड अधिकारियों द्वारा उक्त विद्यालय की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की जाएगी. अब तक राज्य के 16 हजार स्कूलों में से सीबीएसई के 1053 निजी स्कूलों और एचबीएसई के 14 हजार स्कूलों ने पंजीकरण कराया है.

जारी रहेगा पंजीकरण

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (भिवानी) के अध्यक्ष, डॉ. जगबीर सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार वर्तमान में इस सत्र के लिए कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन स्कूलों का पंजीकरण जारी रहेगा. पंजीकरण नहीं कराने वाले स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा जाएगा. साथ ही जिन छात्रों ने नामांकन और परीक्षा शुल्क जमा किया है, उनकी राशि भी वापस कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!