हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

चंडीगढ़ | हरियाणा में छठी से 12वीं कक्षा तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं SAT के आयोजन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा एग्जाम डेट शीट जारी कर दी गई है. परीक्षाएं 10 से 16 दिसंबर के मध्य आयोजित की जाएगी, इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी तैयारियां को करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

School

नहीं बरती जाएगी कोताही

जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को डेट शीट को अपने अधीनस्थ आने वाले स्कूल मुखियाओं के पास भेजनी सुनिश्चित करनी होगी. विद्यालय को अपने स्तर पर SAT Exam की तैयारी पूरी करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. निदेशालय द्वारा स्पष्ट निर्देश किए गए हैं कि SAT Exams के आयोजन को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न बढ़ती जाए. परीक्षाओं के बाद अंकों को अवसर ऐप पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया या प्रभारी की होगी.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

ये है परीक्षा का शेड्यूल

छठी कक्षा- 6 दिसंबर को गणित, 11 को हिंदी, 12 को गणित व ड्राइंग, 13 को संस्कृत व सामाजिक विज्ञान और 16 को अंग्रेजी का पेपर होगा.

सातवीं कक्षा- 10 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को गणित, 12 को हिंदी व विज्ञान, 13 को अंग्रेजी व संस्कृत और 16 दिसंबर को ड्राइंग विषय के पेपर का आयोजन होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

आठवीं कक्षा- 10 दिसंबर को हिंदी, 11 को अंग्रेजी, 12 को गणित व सामाजिक विज्ञान, 13 को विज्ञान व ड्राइंग और 16 को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी सब्जेक्ट की परीक्षा होगी.

9वीं कक्षा- 10 दिसंबर को गणित, 11 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 12 को हिंदी व विज्ञान, 13 को सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी सब्जेक्ट का पेपर होगा.

10वीं कक्षा- 10 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को अंग्रेजी, 12 को गणित व हिंदी, 13 को विज्ञान, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय के पेपर का आयोजन होगा.

11वीं कक्षा- 10 दिसंबर को अंग्रेजी, इकनोमिकस-होम साइंस, 11 दिसंबर को गणित- बायोलॉजी- पॉलटिक्ल साइंस- पब्लिक एड, फाइन आर्ट- म्यूजिक- साइकलोजी, 12 दिसंबर को सोसलॉजी- बिजनेस स्टडी- कैमिस्ट्री, संस्कृत- पंजाबी- उर्दू, 13 दिसंबर को हिस्ट्री- फिजिक्स- अकाउंटस, हिंदी, 16 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस- ज्योग्राफी व एनएसक्यूएफ विषय का एग्जाम होगा.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

12वीं कक्षा- 10 दिसंबर को गणित- बायोलॉजी- पॉलटीकल साइंस- पब्लिक एड संस्कृत- पंजाबी- उर्दू, 11 दिसंबर को इतिहास- फिजिक्स- अकाउंटस, एनएसक्यूएफ, 12 दिसंबर को अंग्रेजी व हिंदी, 13 दिसंबर को सोसलॉजी- बिजनेस स्टडी- कैमिस्ट्री, इकनोमिक्स- होम साइंस, 16 दिसंबर को फाइन आर्ट- म्यूजिक- साइकलोजी- कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit