HBSE ने बढ़ाई सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियां, यहाँ देखें नया शेड्यूल

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरुकुल/ विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/ उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च- 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (बिना शुल्क के साथ) को बढ़ाकर 3 दिसंबर 2024 कर दिया है. इससे पहले यह तिथि 27 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी.

School

3 दिसंबर तक करें आवेदन

इस विषय में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरुकुल/ विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/ उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च- 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. इस विषय में सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल/ विद्यापीठों के मुखिया को सूचित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

ये है शेड्यूल

बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद 4 से 9 दिसंबर तक ₹300 विलम्ब शुल्क, 10 से 15 दिसंबर के दौरान ₹1000 विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर किए जा सकते हैं. इस विषय में विस्तृत दिशा निर्देश विद्यालय के लॉगिन आईडी पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

स्कूलों मुखियाओं को दिए गए निर्देश

संबंधित विद्यालय के मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, उनकी डिटेल विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार सही होनी चाहिए. आवेदन करते समय सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें. किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर विद्यालय के मुखिया जिम्मेदार होंगे. फोटो/ हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियों को किसी भी अवस्था में ठीक नहीं किया जाएगा. किसी प्रकार की तकनीकी समस्या सामने आने पर हेल्पलाइन नंबर 01664- 254300 पर संपर्क किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit