हरियाणा CM की बड़ी घोषणा, एमरजेंसी में अस्पताल आने के लिए डाक्टरों को मिलेगी ये खास सुविधा

हिसार | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) आज हिसार के अग्रोहा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उनके साथ हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, PWD मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स समेत पार्टी के कई अन्य विधायक और नेता उपस्थित रहे.

CM Nayab Singh Saini

दो बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम नायब सैनी ने यहां सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल हॉस्टल का उद्घाटन किया. इसके अलावा, उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की मांग मानते हुए कहा कि जब भी कालेज कागजात पूरे कर सरकार को सौंपेगा, इसकी मंजूरी दे दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की जो भी मांगे हैं, उनपर विचार किया जाएगा और नियमानुसार उन्हें पूरा किया जाएगा. सीएम ने मेडिकल कॉलेज के लिए 31 लाख रुपए का ग्रांट देने की भी घोषणा की.

डाक्टरों के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एमरजेंसी होने पर डाक्टर को घर से अस्पताल बुलाने के लिए हरियाणा सरकार वाहन मुहैया कराएगी. अब तक एमरजेंसी में डाक्टर खुद के वाहन से अस्पताल आते थे. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित रहते थे, लेकिन अब सरकार एक विशेष वाहन डाक्टरों को मुहैया कराएगी, जो डाक्टर को घर से अस्पताल लेकर आएगा और फिर वापस छोड़कर आएगा.

अग्रोहा टीले की खुदाई होगी शुरू

CM ने वैश्य समाज की बड़ी मांग को मानते हुए अग्रोहा को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए यहां टीले की खुदाई की मंजूरी प्रदान की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरू हो जाएगा. इससे यहां महान विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit