10वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा प्रणाली में बदलाव करने की तैयारी में हरियाणा बोर्ड, जुड़ सकता है नया विषय

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) नए सेशन से 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्रणाली में नए बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत ये बदलाव होंगे. इनके अंतर्गत 10वीं में विद्यार्थियों को तीन से चार अतिरिक्त विषय पढ़ने पड़ सकते है. वहीं, 12वीं में आर्ट, कामर्स व साइंस संकायों में विषयों का ग्रुप सिस्टम होनें वाला है. इन सब पर विचार- विमर्श करने के लिए शुक्रवार को सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में एकत्रित होंगे.

BSEH Haryana Board

नौंवी और 11वीं कक्षा से शुरू होंगे नए बदलाव

मंथन बैठक के बाद जिसपर सब राजी होंगे, उसे बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में पेश किया जाएगा. यहाँ से मंजूरी के बाद ही नए बदलाव लागू किए जाएंगे. नए परिवर्तन 9वी और 11वीं कक्षा से शुरू किए जाएंगे, ताकि बच्चें उन्हीं के अनुसार 10वीं व 12हवीं कक्षा में जाए. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से नेशनल एजूकेशन पालिसी 2020 पर जोरों से काम किया जा रहा है. इसी के तहत कई बदलाव किए गए है. इसी कड़ी में नए सत्र से भी 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्रणाली में भी परिवर्तन हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

बैठक में हिस्सा लेंगे 100 विषय विशेषज्ञ

शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में होने वाली मंथन बैठक के लिए करीब 100 विषय विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जिसमें विषयों, प्रश्न पत्र डिजाइन, ब्लयू प्रिंट, सिलेबस, परीक्षा का स्तर आदि पर मंथन किया जाएगा. साथ ही, नेशनल एजूकेशन पालिसी 2020 के तहत क्या बदलाव किए जा सकते है, इन पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़े -  HSSC में खुलेंगी 4 नई विंडो, हर दिन गेट पर खड़े होकर युवाओं की समस्याएं सुनेंगे अध्यक्ष

जुड़ सकता है नया विषय

यदि हम होने वाले बदलाव के बारे में बात करें तो 10वीं क्लास में फिल्हाल 5 कंपलसरी विषय है और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट है. नई व्यवस्था के तहत, इसमें एक नया विषय इनवायरमेंट साइंस जुड सकता है. इसमें बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास पर मुख्य फोकस किया जाएगा. 3 भाषाई विषयों को अनिवार्य किया जा सकता है. फिलहाल, 10वीं में 2 भाषाई विषय अंग्रेजी व हिंदी अनिवार्य है.

इसके साथ संस्कृत, उर्दू, पंजाबी भाषाई विषय शामिल किए जाएंगे, जिनमें से विद्यार्थी किसी एक को चुन सकता है. इसके अलावा, 3 अन्य विषय भी शामिल किए जा सकते है, जो इंटरनल असेसमेंट पर बेस्ड होंगे. इसका अर्थ है कि इन 3 विषयों को स्कूल ही पढाएंगे और स्कूल ही अपने स्तर पर इनकी परीक्षा लेंगे. इनमें शारीरिक शिक्षा, कलां संकाय और वोकेशनल एजूकेशन शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

12वीं में शुरू किया जा सकता ग्रुप सिस्टम

12वीं कक्षा की बात की बात करें तो विषयों के ग्रुप्स बनाए गए है. इस सिस्टम पर विचार-विमर्श किया जाएगा. फिलहाल, आर्ट, कामर्स और साइंस संकाय है. जिनकी जगह ग्रुप सिस्टम शुरू किया जा सकता है. अलग- अलग ग्रुप में अलग- अलग विषय होंगे. ग्रुप के मुताबिक, विद्यार्थी विषयों को सेलेक्ट कर पाएंगे. यहां विद्यार्थियों के लिए 2 भाषाई विषय अनिवार्य किए जाने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit