छात्रों के काम की खबर, हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को देने होंगे तीन प्री-बाेर्ड

कुरुक्षेत्र । हरियाणा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए अब हरियाणा बोर्ड द्वारा एक नई योजना बनाई जा रही है. अब बोर्ड विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा से पहले 3 बार प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में प्री बोर्ड  लेने के आदेश दिए हैं.

School Student

दसवीं के विद्यार्थियों की बार 3 प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी 

वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा विभाग के निदेशालय के पत्र को राजकीय स्कूलों में भी ईमेल के माध्यम से भिजवा दिया गया. कोरोना के कारण 1 साल में प्रभावित हुई, पढ़ाई को देखते हुए इस बार राजकीय स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तीन बार प्री बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला बोर्ड के बेहतर परिणाम के लिए लिया गया है. विभाग की ओर से इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए.

विद्यार्थियों के बेहतरीन रिजल्ट के लिए लिया गया फैसला 

विभाग द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह,मार्च के दूसरे सप्ताह, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में प्री बोर्ड की परीक्षाए करवाने का फैसला लिया गया है. इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र स्कूलों के विषय शिक्षकों के जरिए तैयार कराए जाएंगे. पिछले साल कोरोनावायरस के चलते शिक्षा सत्र प्रभावित रहा है, इसकी वजह से शिक्षा सत्र भी देरी से शुरू हुआ. स्कूलों में लंबे समय तक ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करवाई गई. प्री बोर्ड से बच्चों में लिखने की आदत बनेगी. इसे परीक्षाओं का परिणाम सुधर सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!