हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों का बड़ा घोटाला, बच्चों की फीस से चला रहे थे कोठियों के एसी,RTI से हुआ खुलासा

भिवानी । करोड़ों रुपए के गबन के पहले से ही आरोप झेल रहे हरियाणा बोर्ड के गबन का एक और मामला सामने आया है. आरटीआई से जानकारी सामने आई हैं कि स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विधार्थियों के अभिभावकों के खून-पसीने की गाढी कमाई से मिलने वाली फीस पर हरियाणा बोर्ड के अधिकारी ठाठ से अपनी रिहायशी कोठियों में बिजली जला रहे हैं और एसी का लुत्फ उठा रहे हैं.

HBSE
आरटीआई से हुएं खुलासे में सामने आया है कि भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय कैंपस में बनें शिक्षा अधिकारियों के सरकारी आवासों में अलग से कोई बिजली कनेक्शन नहीं हैं और इन आवासों के बिजली बिल के भुगतान का बोझ भी बच्चों की फीस से मिल रहे बजट से हों रहा है.

RTI से हुआं खुलासा

बता दें कि स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से 6 अगस्त को जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी थी.बृजपाल परमार ने पूछा था कि बोर्ड परिसर के कार्यालयों और अधिकारियों के आवासों पर कितने एयर कंडीशनर लगें हुएं हैं और इनके बिजली बिलों का भुगतान किस मद में हों रहा है. बोर्ड मुख्यालय से जवाब आया कि हरियाणा बोर्ड कार्यालयों में 45 एसी लगें हुएं हैं जबकि बोर्ड अधिकारियों की कोठियों पर 16 एसी लगें हैं.

शिक्षा बोर्ड में सात बिजली कनेक्शन भी लिए हुए है. जबकि अधिकारियों के आवासीय इमारतों के लिए अलग से कोई बिजली कनेक्शन नहीं है. खुलासा हुआ है कि इन कोठियों में इस्तेमाल होने वाली बिजली बिल का बोझ बच्चों की फीस से मिलने वाले बजट पर डाला जा रहा हैं जो सरासर नियमों के खिलाफ है.

बृजपाल परमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड से सूचना में यह जानकारी भी मांगी गई थी कि कब-2 एसी की खरीद की गई है और साथ ही इनके बिलों की प्रमाणित कॉपी के अलावा इनके लगाएं जाने की लोकेशन भी मांगी थी जिसका कोई उतर नहीं दिया गया है. साथ ही बिजली बिल के भुगतान की जानकारी भी नहीं उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव, बोर्ड चेयरमैन के अलावा कई अधिकारियों के आवास में खर्च हो रही बिजली का बिल बच्चों के अभिभावकों पर डाला जा रहा है. साथ ही बताया कि जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गलत तथ्य उपलब्ध कराना दंडनीय अपराध है. ऐसे लोक सेवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 167 के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए . इसमें तीन साल तक की कैद और आर्थिक दंड का प्रावधान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!