मौका-मौका: कम नंबर आने पर 10वीं,12वीं के विद्यार्थी न हो निराश, हरियाणा बोर्ड दे रहा अंकों में बढ़ोतरी करने का मौका

चंडीगढ़ | लंबे इंतजार के बाद बीते कल 26 जुलाई सोमवार को हरियाणा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित हुआ. ऐसा पहली बार हुआ जब बोर्ड के विद्यार्थियों का रिजल्ट बिना परीक्षा आयोजित किए जारी किया गया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

HBSE

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह के मुताबिक, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के जो विद्यार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अंको में सुधार करने का मौका दिया जाने का फैसला लिया है. बोर्ड के अनुसार, 10वीं, 12वीं (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in/  पर दिए लिंक के जरिए निर्धारित तिथि तक किए जा सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि बच्चों के पास अंकों में सुधार करने का यह बड़ा मौका है. बोर्ड द्वारा पुनः आयोजित हो रही परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा तथा बोर्ड की ओर से निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं का आयोजन अगस्त माह में करवाया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं हुई, जिसके बाद बोर्ड ने दसवीं के 30%, ग्यारहवीं के 10% और 12वीं के 60% इंटरनेट और प्रयोगात्मक अंको को आधार बनाते हुए 12वीं का रिजल्ट तैयार किया है. बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 12वीं के दो लाख 27 हजार 565 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इनमें एक लाख 18 हजार 716 लड़के और एक लाख आठ हजार 869 लड़कियां शामिल हैं. विद्यार्थी इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!