हरियाणा में कर्मचारियों का बढ़ा DA, पेंशनर्स का अधिसूचना में नहीं है जिक्र, दीं सड़कों पर उतरने की चेतावनी

पंचकूला । हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 11% की बढ़ोतरी के लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं. वित विभाग द्वारा गत दिवस ज़ारी किए गए आदेशों में रिटायर कर्मचारियों का DA बढ़ाने का कोई उल्लेख नहीं है . इससे भड़के सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Protest Virodh Image
सीएम मनोहर लाल ने विगत शनिवार को महंगाई भत्ते की दर में 11% बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक प्रदेश के 2.85 लाख कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनर्स को पहली जुलाई से बढ़े डीए का लाभ दिया जाना था , लेकिन वित विभाग के आदेशों से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सर्व हरियाणा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में जुलाई 2021 से 28 फीसदी महंगाई भत्ता देने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है.
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अधिसूचना जल्द जारी नहीं की गई तो तमाम विभागों के कर्मचारी व पेंशनर्स सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्ता बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में भी कर्मचारियों व पेंशनर्स को शामिल किया गया है. प्रदेश के वित विभाग ने सीएम मनोहर लाल की घोषणा के बावजूद भी पेंशनर्स को शामिल नहीं किया है.

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने इस पर आपत्ति जताते हुए तुरंत पेंशनर्स का बढ़ा डीए जारी करने के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व वित विभाग को ईमेल के जरिए पत्र लिखकर भेजा है. डीए का एरियर मांग रहे कर्मचारी संगठनों ने तर्क दिया है कि जनवरी 2020 में जब महंगाई भत्ता फ्रिज किया गया था ,तब से लेकर आज तक पेट्रोल-डीजल , रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. इससे कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा हैं. सभी प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!