रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर: डेढ़ साल बाद हिसार- लुधियाना रुट पर 19 जुलाई से शुरू होंगी 6 ट्रेनें

हिसार | रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. करीब डेढ़ साल से बंद हिसार- लुधियाना समेत आठ ट्रेनें 19 जुलाई से फिर से पटरी पर लौट रही है. हिसार- लुधियाना ट्रेन रोज शाम 4 बजे हिसार से लुधियाना के लिए रफ्तार भरेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भी ट्रेन न चलने की वजह से परेशानी झेल रहे यात्रियों को इन ट्रेनों के दोबारा ट्रेक पर लौटने से काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही हिसार रेलवे स्टेशन पर अब पहले जैसी चहल-पहल दोबारा से देखने को मिलेंगी.

Railway

जानिए… किस स्टेशन से कौन सी रेलगाड़ी कब से शुरू होंगी

गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना- भिवानी प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से आगामी आदेशों तक लुधियाना से 05:30 बजे रवाना होकर 12:10 बजे भिवानी पहुंचेगी.

04572, धुरी- सिरसा प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से आगामी आदेशों तक धुरी से 05:20 बजे रवाना होकर 10:35 बजे सिरसा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से आगामी आदेशों तक सिरसा से 11:40 बजे रवाना होकर 18:45 बजे लुधियाना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04575 , हिसार- लुधियाना प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई से आगामी आदेशों तक हिसार से 16:00 बजे रवाना होकर 20:20 बजे लुधियाना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई से आगामी आदेशों तक लुधियाना से 09:35 बजे रवाना होकर 14:05 बजे हिसार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04083 , जींद-हिसार प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई से आगामी आदेशों तक जींद से 17:05 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01:30 बजे हिसार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04084, हिसार- जींद प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से आगामी आदेशों तक हिसार से 05:00 बजे रवाना होकर 13:05 बजे जींद पहुंचेगी.

अभी अनारक्षित करानी पड़ रही थी टिकट

रेलवे की ओर से शुरू की जा रही ट्रेनों की टिकट भी अनारक्षित की गई है. हालांकि जाखल रेलवे स्टेशन पर फिलहाल सुबह जाखल से दिल्ली जाने वाली डीजेजे पैसेंजर गाड़ी को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों की टिकट आरक्षित करवानी पड़ रही है , लेकिन हिसार- लुधियाना रेलवे रुट पर शुरू की जा रही इन ट्रेनों की टिकट अनारक्षित होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!