हरियाणा: लाल डोरा मुक्त गांवों के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब गांवों में ही होंगी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री

पंचकूला | हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित सभी जिलों के लाल डोरा मुक्त गांवों के लोगों के लिए सुखद समाचार हैं. प्रदेश सरकार ने लाल डोरा मुक्त हुएं गांवों के लोगों को प्रोपर्टी की रजिस्ट्री कराने का मौका देने के लिए साहसिक कदम उठाया है. राज्य सरकार अब इन गांवों में प्रोपर्टी रजिस्ट्री कराने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.

house home

गांवों में लगेंगे विशेष कैंप

सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में लाल डोरा मुक्त हुएं गांवों में प्रोपर्टी की रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. विशेष पखवाड़ा चलाते हुए गांवों में स्पेशल कैंप लगाएं जाएंगे ताकि लोगों को कानूनी रूप से संपति का मालिकाना हक मिल सकें और इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों तक दौड़-धूप ना करनी पड़े.

15 सितम्बर से पहले रजिस्ट्री का काम पूरा करने का लक्ष्य

राज्य में इस वर्ष 15 सितम्बर से पहले लाल डोरा मुक्त होने वाले सभी गांवों में रजिस्ट्री का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त संजीव कौशल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के उपायुक्तो के साथ स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि निशानदेही और ड्रोन मैपिंग के काम में और तेजी लाई जाएं. प्रत्येक दिन ज्यादा से ज्यादा गांवों को कवर किया जाएं.

सभी विभागों का लिया जाएगा सहयोग

संजीव कौशल ने कहा कि इस कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएं. पंचायती जमीन, चौपाल, पंचायत घर, मंदिर तथा तालाब, पार्क व खाली पड़ी जमीन की निशानदेही के काम में और सतर्कता बरती जाए. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर हरियाणा अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बेहतरीन कार्य कर रहा है. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!