हरियाणा में इन 6 जगहों पर बनेगी हवाई पट्टी, जानिए पूरी खबर

हिसार । हरियाणा सरकार मेगा प्रोजेक्ट महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हिसार सहित प्रदेश की 6 हवाई पट्टीयों को आधुनिक सेवा से लेस कर जल्द ही जनता को समर्पित करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में उडयन विभाग,लोक निर्माण विभाग,हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पर्यावरण विभाग सहित अन्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.

FLIGHT

निर्धारित समय पर पूरा हो हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम – डिप्टी सीएम

इस बैठक में हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित,  पिंजोर, करनाल महेंद्रगढ़, भिवानी,  गुरुग्राम की हवाई पट्टीयों  के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई. वही प्रोजेक्ट से जुड़े हर काम को समय पर पूरा करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए. वही दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वे महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हिसार के रनवे का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करें.

वही हवाई अड्डे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 33kv स्टेशन के निर्माण की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण 7200 हेक्टेयर में होने जा रहा है . इतने बड़े क्षेत्र हेतु जल निकासी के लिए अधिकारी अभी से मेगा ड्रेनेज प्लान तैयार करें, जिससे आने वाले 50 सालों में पानी निकासी की कोई भी समस्या न हो. वही बैठक में जानकारी दी गई कि हिसार के बाल निगरानी घर को खाली करवाने संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. डिप्टी सीएम ने जल्द इसे खाली करवा कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के काम में हुई देरी को लेकर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से जवाब मांगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!