हिसार: गवर्नमेंट कॉलेज में 16 करोड़ से मल्टीपर्पज हॉल और 52 लाख से बनेगी वाहन पार्किंग

हिसार । नए वर्ष 2021 के आरंभ के साथ ही गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नई सौगात भी मिलने जा रही है. अब गवर्नमेंट पीजी कॉलेज हिसार को इस वर्ष सिर्फ एक नहीं बल्कि चार-चार नए प्रोजेक्ट पर कार्य संपन्न करने होंगे.

Girl Students

वर्ष 2021 में कॉलेज को 16 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज हॉल मिलने जा रहा है. अभी तक इस पर सिर्फ लागत का अनुमान लगाकर प्रस्ताव पास किया गया था, परंतु अब इस मल्टीपरपज हॉल के बनने की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है. इसके साथ ही छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल नंबर दो का भी निर्माण कार्य किया जाएगा.

पिछले वर्ष दिसंबर 2020 में शिक्षकों के वाहनों और छात्राओं के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई थी. जिसका उद्घाटन भी 2020 में ही किया गया था. अब 2021 में लड़कों की सुविधा के लिए पार्किंग तैयार की जाएगी जिसमें 52 लाख की लागत निर्धारित की गई है. अगस्त 2021 में कॉलेज में एक नई बिल्डिंग बनकर खड़ी हो जाएगी.

इसके पश्चात कॉलेज में न केवल पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि कॉलेज में नए कोर्स को भी शुरू किया जाएगा और विद्यार्थी उन नए कोर्स में आवेदन कर पाएंगे. कॉलेज के प्रोफेसर अशोक श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई बिल्डिंग को 5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. जिसमें 22 कमरे होंगे. यह बिल्डिंग अगस्त 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!